Electric Buses UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के लोगों को नए साल पर बड़ी सौगात देने जा रही है, ये सौगात बस से सफर करने वाले लोगों के लिए है. यूपी परिवहन निगम में इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी, ये बसें पांच जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचना शुरू हो जाएंगी. महाकुंभ की तैयारियों के बीच इलेक्ट्रिक बसों का यूपी परिवहन निगम में शामिल होना योगी सरकार की बड़ी सौगात मानी जा रही है.
इस संबंध में हासिल जानकारी के मुतााबिक, महाकुंभ क्षेत्र में ही 40 बसें भ्रमण करेंगी, मेले के बाद बसों का संचालन प्रयागराज से लखनऊ के बीच किया जाना सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा बसों की चार्जिंग सहित अन्य प्रबंध मेला क्षेत्र में पूरे किए जा चुके हैं. परिवहन निगम में इस समय 12, 500 बसों का शामिल हैं, इनमें अधिकांश निगम की और करीब 3,000 बसें कॉनट्रैक्ट पर हैं. अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है,अब इनमें इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जा रहा है. स्विच मोबिलिटी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लखनऊ में कमता से एयरपोर्ट तक चल रही है.
एक बार चार्ज करने पर 280 KM चलेगी बस
जानकारी के मुताबिक, स्विच मोबिलिटी कंपनी निगम के लिए इलेक्ट्रिक बसें मुहैया करा रही है. 44 सीटों वाली यह इलेक्ट्रिक बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी और एक बार चार्ज होने पर 280 किलोमीटर तक चल सकेंगी, निगम इन्हें एक बार में 250 किलोमीटर तक चलाएगा, ताकि मार्ग में रुकने पर भी बसें गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें, अत्याधुनिक एक बस की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है.
इस बारे में निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि, पांच इलेक्ट्रिक बसें पांच जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ पहुंच जाएंगी, जबकि 26 जनवरी से लगभग 40 इलेक्ट्रिक बसों का महाकुंभ क्षेत्र में ही आवागमन शुरू होगा, इसके लिए मेला क्षेत्र व प्रयागराज में चार्जिंग स्टेशन आदि प्रबंध कर लिये गए है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में निगम को 100 इलेक्ट्रिक बसें मिल रही हैं, इनमें लखनऊ को 24 और गाजियाबाद व आगरा को 38-38 बसें आवंटित किया गया है. महाकुंभ के बाद इन बसों का संचालन लखनऊ से प्रयागराज के बीच होगा, जबकि अन्य क्षेत्रों को आवंटित बसें संबंधित स्वीकृत मार्गों पर चलेंगी. लखनऊ व प्रयागराज के बीच चार्जिंग स्टेशन तैयार करने के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें: बागपत में ऑनर किलिंग: भाई, पति और अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर की महिला की हत्या, बागपत पुलिस ने 4 को किया अरेस्ट