UP Roadways Bus Booking: अगर आप यूपी रोडवेज बसों से यात्रा करते हैं और कई बार आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो ये खबर आपके लिए हैं. जल्द ही यूपी में बस यात्रियों को इन तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलने जा रही है. यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिडेट ने सभी सामान्य रोडवेज बसों की बुकिंग भी ऑनलाइन करने जा रहा है. 21 सितंबर से ये सुविधा लोगों के लिए शुरू हो जाएगी. 


यूपी में अब तक महानगरों से चलने वाली वॉल्वो और जनरल बसों में ही ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा दी थी जबकि बाकी बसों में कंडक्टर ही यात्रियों की टिकट बनाता था. ऐसे में यात्रियों को बसों में सीट मिलेगी या नहीं ये उसकी क़िस्मत पर निर्भर करता था. कई बार टिकट लेने के बाद भी यात्रियों को सीट नहीं मिलती थी और उन्हें खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती थी. 


यूपी रोजवेज बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की तैयारी
यूपी रोडवेज बसों में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के बाद कोई भी यात्री घर बैठे UPSRTC की वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद की टिकट बुक करा सकेंगे. अभी तक त्योहारों के समय बसों की हालत बेहद खराब हो जाती थी. बसों में इतनी भीड़ हो जाती है कि पैर रखने तक के लिए जगह नहीं बचती थी. ये सुविधा ठीक वैसे ही होगी जैसे ट्रेनों में ऑनलाइन रिज़र्वेशन की सुविधा दी जाती है. 


मैनपुरी बस डिपो के संचालन प्रभारी ने बताया कि इस डिपो से 75 बसें संचालित की जाती है. इन सभी बसों में ऑनलाइन बुकिंग की तैयारी की जा रही है अब तक 37 बसों के शेड्यूल को सॉफ़्टवेयर पर अपलोड करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाक़ी बसों का शेड्यूल भी अपडेट कर दिया जाएगा. अगले दो दिनों में ये पूरी प्रक्रिया हो जाएगी, जिसके बाद 21 सितंबर से डिपो की सभी बसों की ऑनलाइन रिज़र्वेशन की सुविधा शुरू हो सकेगी. 


यूपी रोडवेज बसों में ऑनलाइन टिकट की सुविधा शुरू होने के बाद यात्री अपनी पसंद की सीट की बुकिंग कर सकेंगे और इसका लाभ उठा सकेंगे. जल्द ही रेडबस, पेटीएम और यूपीआई से ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. जिसके बाद बसों को एप के जरिए ट्रैक किया जा सकेगा. 


बुलडोजर बंद, नाव चालू', अखिलेश यादव ने साधा बाढ़ को लेकर सीएम योगी पर निशाना