UP Roadways Babu Arrested: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में तैनात बरेली के रूहेलखंड डिपो का बाबू 10000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. रुहेलखंड डिपो में आर एम ऑफिस में तैनात बाबू जगमोहन यादव परमिट के नवीनीकरण के लिए 10000 रुपये रिश्वत मांग रहा था. जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा. कुछ दिन पहले एक किसान से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल और चकबंदी के एक सीओ को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया जा चुका है.
रोडवेज का बाबू जगमोहन यादव इस समय पुलिस की गिरफ्त में है, इसको 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन के डिप्टी एसपी श्याम बहादुर सिंह ने बताया की शाहजहांपुर निवासी बस के मालिक शाहनवाज ने 22 मई को उनसे लिखित शिकायत की थी की उनकी अनुबंधित बसें रुहेलखंड डिपो में चल रही हैं. बसों के परमिट का नवीनीकरण होना है जिसके लिए उनसे आरएम दफ्तर में तैनात बड़े बाबू जगमोहन यादव ने उनसे 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी है. जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम को मामले की जांच में लगाया गया और मामला सही पाए जाने पर आज दफ्तर से ही जगमोहन यादव को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है.
एंटी करप्शन की टीम में ये लोग थे शामिल
वहीं एंटी करप्शन के डिप्टी एसपी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि जगमोहन यादव की गिरफ्तारी में एंटी करप्शन की टीम में शामिल प्रवीन कुमार इंस्पेक्टर, इश्तियाक वारसी इंस्पेक्टर, देवेंद्र सिंह, मोहम्मद इमरान, विनोद कुमार, अवनीत कुमार, पवन कुमार, हरकेश कुमार ने आज जगमोहन यादव को गिरफ्तार किया है. जगमोहन यादव के खिलाफ सुभाष नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.