यूपी में बस यात्रा के लिए UPSRTC का फुल प्रूफ प्लान, बस ड्राईवर्स और कंडक्टरों की होगी ये जांच
Bus Service UP: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए सरकार ने सारी तैयारियां लगभग मुकम्मल कर ली हैं. इसी क्रम में श्रद्धलुओं के लिए बड़ी संख्या में बस चलाई जा रही हैं.
UPSRTC News: प्रयागराज में भव्य, दिव्य और नव्य महाकुंभ के शुरू होने में हफ्त भर से कम समय रह गया है. महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर शासन प्रशासन की तरफ से वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में वाराणसी मंडल से कुल 320 बस अलग-अलग शहरों से प्रयागराज झूंसी के लिए चलाई जाएंगी.
इस दौरान श्रद्धालुओं या अन्य किसी के साथ कोई अनहोनी दुर्घटना ना हो, इसके लिए चालक- कंडक्टर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट भी होगा. जिससे यह पता चल सकेगा कि उन्होंने किसी भी नशे का सेवन तो नहीं किया. इसके अलावा अलग- अलग शहरों से झूंसी पहुंचने के बाद शटल बस सेवा के माध्यम से श्रद्धालु सीधा मेला क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे.
क्यों होगा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट?
परिवहन विभाग की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के मुताबिक, खासतौर पर महाकुंभ आयोजन के दौरान प्रत्येक श्रद्धालुओं की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित हो, उसको ध्यान में रखते हुए वाराणसी मंडल से चलने वाली प्रयागराज के लिए सभी बसों के चालक और कंडक्टर का सफर शुरू करने से ठीक पहले ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट होगा.
इस मौके पर मार्ग में भी कहीं भी औचक रूप से इस टेस्ट को किया जा सकता है. इससे अगर किसी भी चालक या कंडक्टर ने किसी भी प्रकार के नशे का सेवन किया होगा तो उसके बारे में जानकारी पता चल जाएगा और ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई भी होगी. इसका प्रमुख उद्देश्य है कि कुंभ के श्रद्धालुओं को पूरी तरह से सुरक्षित यात्रा मुहैया कराई जाए. सभी बसें पूरी तरह 100 फीसदी फिट होंगी, इस बात का ध्यान रखा जाएगा. अगर बस में किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो उसे परिचालन में नहीं लगाया जाएगा.
वाराणसी मंडल से दौड़ेगी 320 बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाराणसी मंडल से प्रयागराज झूंसी के लिए कुल 320 बसें चलाई जाएंगी. इसमें जौनपुर से झूंसी 30, मछली शहर से झूंसी 30, वाराणसी से झूंसी 50, चकिया से झूंसी 10, सैयदराजा से झूंसी 18, चंदौली से झूंसी 20 और जमनियां से झूंसी के बीच 20 को संचालन किया जाएगा.
इसके अलावा सुजानगंज से झूंसी के बीच 40 बसों का संचालन किया जाएगा. जबकि बदलापुर से झूंसी के बीच 51, ढकवा से झूंसी 16 और जौनपुर- मिर्जापुर- अरेल से झूंसी 25 बसे चलाई जाएंगी. यह सभी बस यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर चलाई जाएंगी. जिन जगहों पर ज्यादा संख्या में बस की जरूरत होगी, ऐसे में अन्य जगहों से भी वहां के लिए बसें उपलब्ध कराई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बोले अवधेश प्रसाद- बीजेपी डर के मारे...