Noida News:  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) की प्रतियोगी परीक्षा में गौतम बुद्ध नगर जनपद में परीक्षा में नकल करते हुए चार मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो परीक्षार्थी एक परीक्षा केंद्र पर नकल करते हुए पाए गए, जबकि दो अन्य अभ्यार्थियों को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया है.

  


इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) की प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें कासना थानाक्षेत्र में परीक्षा केंद्र ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल सिरसा में दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया है. 


नकल करते हुए पकड़े गए परीक्षार्थी


आगे जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीटा-2 थानाक्षेत्र में जेपी इंटरनेशनल स्कूल ओमेगा- 2 में परीक्षा केंद्र था, जहां परीक्षा में नकल करते हुए एक और आरोपी सचिन कुमार को पकड़ा गया है. इसके अलावा एक अन्य नरेश नाम के परीक्षार्थी को थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के भवानी शंकर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से परीक्षा में नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया है. 


परीक्षा में नकल कर रहे इन मुन्ना भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी के खिलाफ संबधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. ताकि आगे की विधिक कार्रवाई की जा सके. यूपी में लगातार परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सभी सेंटरों पर सीसीटीवी के जरिए परीक्षा केंद्रों और अभ्यार्थियों पर नजर रखी जा रही है, जिससे परीक्षा में होने वाली नकल को रोका जा सके. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: शिवपाल यादव आजमगढ़ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? सपा प्रवक्ता ने कर दिया सब कुछ साफ