Ram Mandir Security: 22 जनवरी को हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लेकर के राम मंदिर और अयोध्या में बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश में UPSSF करेगी. उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स 2020 में कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद बनी थी और पिछले 2 साल से यूपीएसएसएफ अलग-अलग जगह पर सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रही है. अयोध्या का एयरपोर्ट पहला ऐसा एयरपोर्ट है जहां पर अभी सिर्फ UPSSF सुरक्षा दे रही है तो वहीं राम मंदिर की सुरक्षा भी UPSSF के हाथ में है.
उत्तर प्रदेश के तमाम संवेदनशील और धार्मिक स्थल है. इन महत्वपूर्ण स्थानों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2020 में ही UPSSF का गठन किया था. उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश के तमाम धार्मिक स्थल और सेंसिटिव क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही. उत्तर प्रदेश के सभी मेट्रो स्टेशन पर भी यूपीएसएसएफ की तैनाती की गई और अब उत्तर प्रदेश के 12 एयरपोर्ट पर भी यूपीएसएसएफ के जवान नजर आएंगे. इसके साथ ही साथ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और अयोध्या एयरपोर्ट की भी जिम्मेदारी यूपीएसएसएफ को दी गई है. यूपीएसएसएफ अपने आप में एक विशेष सुरक्षा बल है जो खास तौर से संवेदनशील जगह पर तैनात की जाएगी.
UPSSF के जवानों को दी जाती है विशेष ट्रेनिंग
यूपीएसएसएफ के एडीजी एलवी एंटनी ने बताया कि यूपीएसएसएफ के जवानों को जिम्मेदारियों के अनुसार विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. यूपीएसएसएफ के दफ्तर में भी फोर्सज को ट्रेंड किया जाता है. एयरपोर्ट पर सेवा देने वाले जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. अयोध्या के मद्देनजर भी फोर्स में जवानों की संख्या बढ़ाई जाने की तैयारी है. अलग-अलग कई लेयर्स में अयोध्या में यूपीएसएसएफ अपनी सिक्योरिटी को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. एक नई बटालियन भी अयोध्या के लिए बनाए जाने की तैयारी यूपीएसएसफ कर रही है. उन्होंने बताया कि UPSSF के जवानों को NSG कमांडो की तरह ट्रेंड किया गया है. इन्हे NSG ट्रेनिंग सेंटर मानेसर से दिलाई गई है ट्रेनिंग.