UPSSSC ANM Mains Exam Date 2021 Released: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Board) ने कुछ दिनों पहले महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2022) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली थी. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होना है. यूपीएसएसएससी (UPSSSC Recruitment 2022) ने अब इन पदों के लिए मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. आयोग द्वारा दी जानकारी के अनुसार यूपीएसएसएससी एएनएम परीक्षा (UPSSSC ANM Mains Exam 2022)  का आयोजन 08 मई 2022 के दिन किया जाएगा.


पहले इस तारीख पर होनी थी परीक्षा –


बता दें कि यूपीएसएसएससी एएनएम परीक्षा का आयोजन पहले 06 फरवरी 2022 के दिन होना था लेकिन विधानसभा चुनावों के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया. इस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2021 के दिन जारी हुआ था.


कुछ ही समय में होंगे एडमिट कार्ड जारी –


आयोग द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए कुछ ही समय में एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इन्हें डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upsssc.gov.in


कुछ ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न –


इस लिखित परीक्षा के पैटर्न के विषय में अगर बात करें तो ये परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें 100 प्रश्न ही पूछे जाएंगे. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी है और हर एक गलत आंसर के लिए एक चौथाई अंक कटेगा. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


MP Job Alert: मध्य प्रदेश NHM में कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जानें क्या है लास्ट डेट 


UP Job Alert: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली भर्ती, जूनियर इंजीनियर पदों के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई, मिलेगी 45 हजार रुपए सैलरी