UPSSSC ASO/ARO Revised Answer Key 2022 Released: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO) और सहायक अनुसंधान अधिकारी (ARO) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की रिवाइज्ड आंसर-की रिलीज की है. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएसएसएससी की इस परीक्षा (Assistant Statistical Officer Assistant Research Officer Competitive Examination 2022) में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – upsssc.gov.in
इस तारीख को हुआ था एग्जाम –
बता दें कि यूपीएसएसएससी एएसओ और एआरओ लिखित परीक्षा का आयोजन 22 मई 2022 के दिन किया गया था. इसकी प्रोविजनल आंसर-की 12 जुलाई 2022 के दिन जारी हुई थी. अब प्रोविजनल आंसर-कीज पर हुई आपत्तियों पर विचार करने के बाद और जरूरी संशोधन करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज हुई है. रिवाइज्ड आंसर-की क्वैश्चन पेपर की आठ सीरीज के लिए अपलोड हुई है.
भरे जाएंगे इतने पद –
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 904 पदों को भरा जाएगा. ये पद असिस्टेंट स्टैस्टिकल ऑफिसर और असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर पदों के हैं. आंसर-की चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें आंसर-की –
- आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.
- यहां नोटिस बोर्ड टैब के नीचे आंसर-की लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. उस लिंक को तलाशें जिस पर लिखा हो ASO/ARO Answer Key Link.
- इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से करें आंसर-की डाउनलोड.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI