UP News: UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ओम नारायण सिंह के निजी संस्थान के स्थापना दिवस के मौके पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए 11 दिसंबर को उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ओम नारायण सिंह से एबीपी न्यूज़ ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बातचीत की. चेयरमैन ओमनारायण सिंह ने दावा किया कि प्रदेश में नौकरियों के लिए हो रही परीक्षाओं में सब कुछ ऑल इज वेल है.


पेपर लीक के सवाल का जवाब देते हुए यूपी अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने कहा कि पेपर लीक का आरोप पूरी तरीके से गलत है. हां कुछ जगहों पर परीक्षाओं में केंद्र को लेकर थोड़ा बहुत गड़बड़ियां पाई गईं थी जिसको लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए परीक्षाएं निरस्त कर दी गईं और दोबारा से पूरी जांच करने के बाद एग्जाम कराए गए. रही बात उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में परीक्षाओं के रिजल्ट ना आने की तो इस वक्त UPSSSC में इस वक्त सिर्फ एक परीक्षा का रिजल्ट आना बाकी है बाकी किसी भी सरकारी पद के लिए हो चुके एग्जाम का रिजल्ट पेंडिंग नहीं है.


Ganga Expressway पर सफर करने वालों को मिलेंगे ये खास सुविधाएं, सरकार ने लिया अहम फैसला


'मैं सीएम के प्रिय अधिकारियों में से'
अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि उन्होंने  पद पर रहते हुए अभी तक 16,000 सरकारी पदों पर अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों से नियुक्ति पत्र बंटवाया है और आने वाले 3 महीने में इस आंकड़े को बढ़ाकर उनका लक्ष्य है कि 40,000 किया जाए. इसके लिए आयोग पूरे लगन के साथ कार्य में लगा हुआ है. अध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने कहा कि भले ही पिछले दो चेयरमैन ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का कार्यकाल ना पूरा कर पाए हो और समय से पहले ही इस्तीफा दे दिए हो मगर वे UPSSC के चेयरमैन पद का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे क्योंकि वह मुख्यमंत्री के प्रिय अधिकारियों में से हैं और उनकी पहचान उनके काम से है.