UPSSSC Excise Constable Interview Letter 2021 Released: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने एक्साइज़ कांस्टेबल पद के लिए होने वाली परीक्षा 2021 का इंटरव्यू लेटर जारी कर दिया है. आबकारी सिपाही के इन पदों पर भर्ती विज्ञापन संख्या– 09(2)/2016 के अंतर्गत प्रकाशित की गई थी. कैंडिडेट्स यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए निर्देशों के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in


इस तारीख को होगी परीक्षा –


यूपीएसएसएससी एक्साइज़ कांस्टेबल इंटरव्यू परीक्षा 2021 की आयोजन तिथि 26 अक्टूबर 2021 से 01 दिसंबर 2021 के मध्य तय की गई है. कैंडिडेट्स अपना इंटरव्यू शेड्यूल जानने के लिए यूपीएसएसएससी एक्साइज़ कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


ऐसे करें UPSSSC Excise Constable Interview Letter 2021 डाउनलोड –



  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upssssc.gov.in पर.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Click here to download your interview letter for the post of Abkari Sipahi under the advertisement number - 09 (2)/2016. ये आपको होमपेज पर मिल जाएगा.

  • यहां क्लिक करने पर आप एक नये पेज पर भेज दिए जाएंगे. इस नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, वैरीफिकेशन कोड आदि जो भी जानकारियां आप से मांगी जा रही हों, सही-सही और सावधानी से भरें

  • इसके बाद एंटर का बटन दबा दें. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चेक कर लें कि इसमें दी सारी जानकारी सही है या नहीं. कहीं कोई गलती हो तो वो भी चेक कर लें.

  • अब इस एडमिट कार्ड का एक प्रिंट निकालकर भी रख लें जो भविष्य में काम आ सकता है.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी पर ही भरोसा करें. 


यह भी पढ़ें:


उत्तर प्रदेश को रौशन करने वाले सोनभद्र में छाया अंधेरा, कई गांव में अब तक नहीं पहुंची बिजली, जानें वजह


UP Election 2022:  आज जालौन पहुंचेगी अखिलेश यादव की विजयरथ यात्रा, सपा प्रमुख का दावा - बीजेपी सरकार जाने वाली है