UPSSSC PET 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, ये है नई लास्ट डेट
UPSSSC PET Registration 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं.
UPSSSC PET Registration 2022 Last Date To Apply Extended: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की पीईटी परीक्षा (UPSSSC PET Exam 2022) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. पहले इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 27 जुलाई थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया गया है. कैंडिडेट्स इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से एप्लीकेशन भरने से चूक गए हों, वे इस मौके का लाभ उठाकर अब अप्लाई कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई -
यूपीएसएसएससी प्रिलिमिनेरी एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP PET Exam 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsssc.gov.in ये भी जान लें कि आवेदन पत्र में संशोधन करने की लास्ट डेट 03 अगस्त 2022 है.
क्या है योग्यता –
इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है. इससे ज्यादा योग्यता वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है.
कितना है शुल्क –
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जनरल और ओबोसी कैटेगरी के लिए 185 रुपए है. वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 95 रुपए फीस देनी होगी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 25 रुपए शुल्क देना होगा.
क्या है इस परीक्षा का महत्व –
ये परीक्षा उन डोमिसाइल उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भाग लेना चाहते हैं. परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी. यूपीएसएसएससी स्कोर / प्रमाणपत्र जारी होने की तारीख से 1 साल की अवधि के लिए वैध होगा. यहां देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI