UPSSSC JE and Deputy Architect Final Result 2016: अवर अभियंता और उप वास्तुविद के फाइनल रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने तीन विभागों में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उप्र आवास एवं विकास परिषद और भूगर्भ जल विभाग में कुल 386 पदों पर भर्ती के लिए कटऑफ सहित अंतिम परिणाम जारी होने से अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है. अभ्यर्थियों को फाइनल नतीजे का बेसब्री से इंतजार था.
अवर अभियंता और उप वास्तुविद का फाइनल रिजल्ट जारी
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में अवर अभियंता (सिविल) के 238 पद, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में अवर अभियंता (सिविल) के 126 पद, अवर अभियंता (विद्युत- यांत्रिक) के 15 पद और भूगर्भ जल विभाग में अवर अभियंता (विद्युत) एक पद, अवर अभियंता (सिविल) के दो पद, अवर अभियंता (यांत्रिक) के एक पद, तकनीकी सहायक (विद्युत) के एक पद, तकनीकी सहायक (यांत्रिक) के दो पद, शामिल हैं. चयनित अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं. अवर अभियंता और वास्तुविद की लिखित परीक्षा 19 दिसंबर 2021 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. सुरक्षा एजेंसियों ने कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए निगरानी का जाल बिछा दिया था.
सॉल्वर गैंग और नकल गिरोहों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी
सॉल्वर गैंग और नकल गिरोहों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. परीक्षा हॉल में जिला प्रशासन के कर्मचारी भी मुस्तैद थे. लिखित परीक्षा की आंसर की 18 जनवरी 2022 को रिलीज कर दिया गया. अब 386 पदों पर भर्ती का फाइनल रिजल्ट आने से अभ्यर्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा. नाम और रोल नंबर डालने के बाद फाइनल रिजल्ट को चेक किया जा सकता है.