UPSSSC Lekhpal Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से 31 जुलाई 2022 को यूपी लेखपाल परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि पहले यूपी लेखपाल परीक्षा 2022 का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया जाना था, लेकिन किन्ही कारणों से आयोग ने ये परीक्षा स्थगित कर दी थी. परीक्षार्थियों को परीक्षा के एडमिट कार्ड आने का इंतजार है. हालांकि आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एडमिट कार्ड जारी करने के बारे में परीक्षार्थियों को पहले ही सूचित कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि यूपी लेखपाल परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे.
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्य, ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड की सूचना आयोग की वेबसाइट पर दे दी जाएगी. जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होंगे इसका लिंक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लिंक पर क्लिक कर लॉगइन करना होगा. लॉग इन के दौरान आपसे आपकी जानकारियां जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि पूछी जाएगी, तब जाकर आप लॉग इन कर सकेंगे.
31 तरीख को होनी है परीक्षा
बता दें कि एडमिट कार्ड पर आपका नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर , रोल नंबर, परीक्षा तिथि, टाइम और परीक्षा केंद्र के बारे में अंकित होता है. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना बेहद जरूरी है, इसके बगैर आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसलिए परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र पहले ही डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें. यदि एडमिट कार्ड को लेकर कोई परेशानी है तो आप आयोग से सीधे संपर्क कर सकते हैं. यूपी लेखपाल 2022 परीक्षा की तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित है. अपडेट के लिए आप रेग्यूलर तौर पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: