UPSSSC PET 2021 Exam: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार की सेवाओं में समूह 'ग' के पदों पर भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने आज पीईटी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET 2021 Exam) आयोजित कराई. आज मंगलवार को जालौन (Jalaun) में भी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आयोजित हुई. ये परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई. पीईटी के लिए जालौन में 16000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा (Exam) के लिए आयोग ने चाक चौबंद तैयारियां की थी.
बनाए गए थे 23 परीक्षा केंद्र
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर इम्तिहान शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचना जरूरी था. दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था. पीईटी के आयोजन के लिए जालौन में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन केंद्रों पर परीक्षा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. सीसीटीवी कैमरे हर परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार, प्रत्येक परीक्षा कक्ष, कंट्रोल रूम (प्रधानाचार्य कक्ष) और अन्य संवेदनशील स्थानों पर लगाए गए. इन कैमरों के जरिए ना सिर्फ पूरी परीक्षा की रिकॉर्डिंग कराई गई, बल्कि आयोग मुख्यालय पर लाइव फीड के जरिए प्रत्येक गतिविधि पर नजर भी रखी गई. 2 जोनल मजिस्ट्रेट और 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए थे ताकि निष्पक्ष तरीके के परीक्षा को सम्पन्न कराया जा सके.
दो पालियों में हुई परीक्षा
सह नोडल अधिकारी परीक्षा भगवत पटेल ने बताया कि जिले में आज पीईटी की परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया. परीक्षा के लिए जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए और प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई. सुरक्षा के लिहाज से हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और परीक्षा कक्ष में भी कैमरे लगे जिनको सीधा ऑनलाइन से जोड़ा गया. दोनों पालियों में मिलाकर 16000 छात्रों ने परीक्षा दी. परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश सरकार से सचिव की नियुक्ति की भी गई.
ये भी पढ़ें: