UPSSSC PET Exam 2023: दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे कई मुन्ना भाई गिरफ्तार, ब्लूटूथ की मदद से लिख रहे थे आंसर
UPSSC Exam News: यूपी पीईटी परीक्षा के दौरान कई सॉल्वरों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी परीक्षा में ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर रहे थे. राज्य के 35 जिलों में एग्जाम का आयोजन किया गया.
![UPSSSC PET Exam 2023: दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे कई मुन्ना भाई गिरफ्तार, ब्लूटूथ की मदद से लिख रहे थे आंसर UPSSSC PET Exam 15 people arrested for cheating and using Bluetooth in exam UPSSSC PET Exam 2023: दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे कई मुन्ना भाई गिरफ्तार, ब्लूटूथ की मदद से लिख रहे थे आंसर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/ed6f4a548f28dcd2d8f5072951b715471698581820482211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSSSC PET Exam News: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और जिलों की पुलिस ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2023 में अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 10 आरोपियों को एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार किया था जबकि चार आरोपियों को देवरिया और एक आरोपी को मुजफ्फरनगर से रविवार को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरनगर में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के डीएवी इंटर कॉलेज में मनोज कुमार बनकर परीक्षा देने पर सतेंद्र कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने सतेंद्र कुमार के पास से एक फर्जी आधार कार्ड और फर्जी प्रवेश पत्र बरामद किया है.
किसी दूसरे की जगह दे रहे थे परीक्षा
देवरिया के सदर क्षेत्राधिकारी (सीओ) यश त्रिपाठी ने बताया कि शहर के एसएसबीएल माध्यमिक विद्यालय में मऊ जिले के रहने वाले सुरेश लाल की जगह बिहार के पटना निवासी मुकेश सिंह परीक्षा दे रहा था, जबकि शहर के ही कलिंद माध्यमिक विद्यालय, खरजरवा में मऊ के उमाशंकर के स्थान पर बिहार के नवादा जिले का राकेश रंजन कुमार परीक्षा देते समय पकड़ा गया.
इसी तरह शहर के ओवर ब्रिज के पास स्थित जोनिया माध्यमिक विद्यालय में मऊ निवासी जयहिंद यादव की जगह सिवान जिले का ओमप्रकाश महतो परीक्षा देते समय पकड़ा गया. इसके अलावा रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के अशोक माध्यमिक विद्यालय, डुमरी में मऊ के अंजेश की जगह पर नवादा निवासी अभिषेक कुमार परीक्षा दे रहा था. त्रिपाठी ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया.
ब्लूटूथ का उपयोग करते हुए पाया गया
इसके पहले शनिवार को एसटीएफ ने एक बयान में कहा कि 10 आरोपियों को परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस सहित अन्य अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाया गया था. बयान के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से दीपक कुमार पटेल और अजय कुमार पटेल की पहचान गिरोह के सरगना के रूप में हुई. दीपक कुमार पटेल को प्रतापगढ़ से और अजय कुमार पटेल को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया.
अन्य आरोपियों में प्रतापगढ़ से गिरफ्तार दिलीप, उन्नाव से गिरफ्तार सुजीत कुमार, बांदा से गिरफ्तार पंकज कुमार, वाराणसी से गिरफ्तार जितेंद्र कुमार वर्मा, कानपुर से गिरफ्तार अनुराग कुमार, नोएडा से गिरफ्तार रवींद्र सिंह और मथुरा से गिरफ्तार उदयवीर सिंह शामिल हैं.
1058 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा
वाराणसी में एक परीक्षा केंद्र के परीक्षा कक्ष प्रभारी विनय कुमार पटेल को भी गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ ने आरोपियों के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीईटी परीक्षा उप्र के 35 जिलों के 1058 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार और रविवार को आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)