UP News: उन्नाव (Unnao) में दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से सॉल्वर और एक नकलची पकड़ा गया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET Exam) 14 केंद्रों पर आज शनिवार (28 अक्टूबर) को हुई. 23 हजार 904 परीक्षार्थियों ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा दी. नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. पीडी नगर स्थित सर सैय्यद पब्लिक स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था. सैय्यद पब्लिक स्कूल से सॉल्वर के पकड़े जाने पर हड़कंप मच गया. प्रयागराज के परीक्षार्थी अरुण कुमार का परीक्षा केंद्र सर सैय्यद पब्लिक स्कूल था. परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक अटेंडेंस लेने पर फिंगर मिस मैच हो गया.
UPSSSC PET परीक्षा में मुन्नाभाई पकड़ाए
कक्ष निरीक्षक ने पूछताछ के बाद सॉल्वर को पकड़ लिया. सॉल्वर पकड़े जाने की सूचना सीओ सिटी आशुतोष कुमार को दी गई. आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सॉल्वर की पहचान बिहार निवासी मुकेश के रूप में हुई है. मुकेश पटना के करहरा का रहनेवाला है. पूछताछ में मुकेश ने बताया कि अरुण कुमार की जगह पर परीक्षा देने के 25 हजार रुपए लिए थे. सॉल्वर मुकेश के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. माउंट लिट्रा जी स्कूल परीक्षा केंद्र से भी एक नकलची पकड़ा गया है. प्रयागराज निवासी सुजीत कुमार परीक्षा देने पहुंचा था. सुजीत गेट से लेकर कक्ष निरीक्षक तक को पार करते चला गया.
पूछताछ के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
उसके पास छिपाई गई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कोई पकड़ नहीं सका. एक घंटे की परीक्षा के बाद सुजीत कुमार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से बात कर रहा था. कक्ष निरीक्षक ने सुजीत कुमार को नकल करते पकड़ लिया. परीक्षार्थी मोडिफाइड मोबाइल के जरिए बाहर बैठे दूसरे युवक से ऑनलाइन प्रश्नपत्र हल कर रहा था. पुलिस ने परीक्षार्थी को हिरासत में लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जब्त कर लिया. माउंट लिट्रा जी स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का तलाशी अभियान पर सवालों के घेरे में आ गया है.