Prayagraj News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET Exam 2023) के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यूपी एसटीएफ ने अलग अलग जिलों से 10 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में नकल गिरोह के सरगना, नकल करानेवाले कक्ष निरीक्षक और सॉल्वर शामिल हैं. सॉल्वर वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे. यूपी एसटीएफ ने प्रतापगढ़, प्रयागराज, उन्नाव, बांदा, वाराणसी, कानपुर, गौतम बुद्ध नगर और मथुरा में कार्रवाई की. परीक्षा केंद्रों पर ब्लूटूथ डिवाइस के इस्तेमाल की भी जानकारी सामने आई है. प्रतापगढ़ के कुंडा से नकल गिरोह का सरगना और सॉल्वर दीपक कुमार पटेल गिरफ्तार हुआ है.


STF ने 10 मुन्ना भाइयों को धर दबोचा


प्रयागराज के सोरांव से गिरफ्तार सॉल्वर की पहचान अजय कुमार पटेल के रूप में हुई है. यूपी एसटीएफ ने उन्नाव के माउंट लिट्रा जी स्कूल परीक्षा केंद्र से भी एक नकलची पकड़ा है. प्रयागराज निवासी सुजीत कुमार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से प्रश्न पत्र हल कर रहा था. एसटीएफ बांदा के भगवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से पंकज कुमार को धर दबोचने में कामयाब रही. वाराणसी के सुधाकर महिला इंटर कॉलेज खजुरी पांडेयपुर परीक्षा केंद्र पर भी एसटीएफ की नजर गड़ाए थी.


परीक्षा केंद्र से मुन्ना भाई जितेंद्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया. कानपुर के आयशा सिद्दीकी गर्ल्स इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से अनुराग कुमार के रूप में मुन्ना भाई की गिरफ्तारी हुई. गौतम बुद्ध नगर भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता थाना सूरजपुर से सॉल्वर रविंद्र सिंह को एसटीएफ ने धर दबोचा. मथुरा से उदयवीर सिंह को परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया. एसटीएफ को वाराणसी के चौबेपुर से भी सफलता मिली. कक्ष निरीक्षक विनय कुमार पटेल को पीईटी परीक्षा में नकल कराए जाने की सूचना पर एसटीएफ ने पकड़ लिया.


कान में ब्लूटूथ लगाकर दे रहे थे परीक्षा


मुन्ना भाइयों के कब्जे से चार ब्लूटूथ डिवाइस, 8 मोबाइल फोन, चार एडमिट कार्ड और एक कूटरचित आधार कार्ड जब्त हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की पात्रता के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आज दूसरा दिन है. 35 जिलों में कुल 1058 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 28 अक्टूबर को परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई थी. 29 अक्टूबर की भी परीक्षा को दो पालियों में लिया गया. 


UP News: केरल में हुए धमाके के बाद यूपी में अलर्ट, इंडिया-इंग्लैंड मैच के दौरान लखनऊ में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था