Uttar Pradesh UPSSSC Assistant Boring Technician Answer Key 2022 Released: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन परीक्षा 2019 की फाइनल आंसर-की (UPSSSC Assistant Boring Technician Answer Key 2019) रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएसएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in बता दें कि यूपी बोरिंग टेक्नीशियन एग्जाम 03 जुलाई के दिन आयोजित किया गया था.


सभी सेटों के लिए जारी हुई आंसर-की -


यूपीएसएसएससी असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन आंसर-की जो अब जारी हुई हैं, वे ए, बी, सी, डी, ई, एफ और जी सभी सेट्स के लिए रिलीज हुई हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (UPSSSC UP Assistant Boring Technician Recruitment Exam 2022) के माध्यम से कुल 486 पदों को भरा जाएगा.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –



  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Answer Key Link For Assistant Boring Technician Exam 2019. इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही यूपीएसएसएससी असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन परीक्षा 2019 की आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.

  • ये भी जान लें कि ये फाइनल आंसर-की है, इसके बाद अब नतीजों की घोषणा होगी.

  • ताजा अपडेट्स के लिए ऑफीशियल वेबसाइट चेक करते रहें.


आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.  


यह भी देखें:


AMU Admissions 2022: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेस के लिए शुरू की एडमिशन प्रक्रिया, यहां पढ़ें जरूरी डिटेल्स


UP Board Registration 2022: यूपी बोर्ड क्लास 9वी और 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI