UPSSSC Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर हैं. यूपी पुलिस कास्टेबल भर्ती प्रक्रिया के बीच अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर असिस्टेंट की बड़ी भर्ती निकाली है. जिसके तहत 2702 कनिष्ठ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए अभ्यार्थी 23 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे. आवेदन भरने की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2025 तक ही. अभ्यार्थियों के पास आवेदन के साथ शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 22 जनवरी ही है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया upsssc.gov.in पर 23 दिसंबर 2024 को शुरू होगी. इच्छुक अभ्यार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन और शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तारीख़ 29 जनवरी 2025 तक है.
जूनियर असिस्टेंट पदों पर रिक्तियां
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर असिस्टेंट के लिए अलग-अलग विभागों के लिए 2702 रिक्तियां निकाली हैं. इनमें 1099 रिक्तिया जनरल कैटेगरी के लिए रखी गई है. आर्थिक रूप से पिछड़े (EWS) श्रेणी के अभ्यार्थियों के लिए 238, पिछड़ा वर्ग के लिेए 718, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 583, अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) 64 रिक्तियां निकाली गई है.
जूनियर असिस्टेंट के लिए आवश्यक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही हिन्दी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होना आवश्यक है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी. आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपने शैक्षणिक योग्यता और उम्र अवश्य चेक कर लें. अभ्यार्थियों को लेवल-3 ग्रेट पे के मुताबिक वेतन दिया जाएगा. इसके तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 69100 रुपये वेतन मिलेगा. ज्यादा जानकारी के आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
'सारे शहर को भूतहा शहर बना दिया', राम गोपाल यादव ने पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप