VDO Exam: भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से हो रही थी नकल, दो दिनों में गोरखपुर से पकड़े गए सात मुन्ना भाई
VDO Bharti Exam: एसपी सिटी ने बताया कि दूसरे की जगह सॉल्वर के रूप में परीक्षा दे रहे तीन आरोपियों को अलग-अलग स्कूल-कॉलेजों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और एसटीएफ ने दो दिनों तक कार्रवाई की.
UP Crime News: गोरखपुर में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा के दौरान सात मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. पुलिस और एसटीएफ की गोररखपुर यूनिट ने अलग-अलग थानाक्षेत्रों में कार्रवाई की. दो दिनों में हुई गिरफ्तारी का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को किया. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नाई ने बताया कि दो अभ्यर्थियों समेत कुल सात मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है. अंबेडकर नगर निवासी रितेश त्रिपाठी और दीपांशु वर्मा ने पेपर सॉल्व कराने में जौनपुर के व्यक्ति की मदद ली थी.
दो दिनों में पकड़े गए सात मुन्ना भाई
एक अन्य फरार आरोपी की पुलिस को तलाश है. गिरफ्तारी शाहपुर, कैंट और कोतवाली थानाक्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों से हुई. एसपी सिटी ने बताया कि दूसरे की जगह सॉल्वर के रूप में परीक्षा दे रहे तीन आरोपियों को अलग-अलग स्कूल-कॉलेजों से गिरफ्तार किया गया है. भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय से पटना के चुन्नू कुमार, नालंदा के दीपक कुमार और बलिया के विपिन कुमार सिंह को दबोचा गया है. सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग दुर्गाबाड़ी परीक्षा केंद्र पर दीपक कुमार विशाल पाण्डेय की जगह परीक्षा दे रहा था.
पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई
मऊ के अभ्यर्थी जगदम्बा की जगह पर परीक्षा चुन्नू कुमार दे रहा था. बक्शीपुर के एमएसआई इंटर कॉलेज से गिरफ्तार विपिन कुमार सिंह सचिन कुमार की जगह परीक्षा दा रहा था. एडी राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज से मऊ के अभ्यर्थी जयबहादुर निषाद की जगह पर परीक्षा दे रहा नंदन कुमार नालंदा का रहनेवाला है. सॉल्वर नंदन कुमार के पास से जयबहादुर निषाद का आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ है. एसपी सिटी ने बताया कि एक आरोपी ने दोस्ती की वजह से दूसरे की जगह परीक्षा देने की बात कुबूल की है. आरोपी की दोस्ती क्रिकेट खेलने के दौरान हुई थी. एक अन्य ने दो लाख रुपए में परीक्षा देने का सौदा किया था.