उत्तर प्रदेश की बड़ी परीक्षाओं में से एक यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया गया. करीब 18 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी और अब अगले स्टेप में उन्हें आंसर-की रिलीज होने का इंतजार है ताकि वे अपने उत्तरों का मिलान कर सकें. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर-की जल्द ही जारी की जाएगी. एक बार रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड की जा सकती है साथ ही उस पर ऑब्जेक्शन भी किया जा सकता है.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर-की 27 जनवरी 2022 के दिन जारी की जाएगी. हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आंसर-की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं और बताए गए प्रारूप में ऑब्जेक्शन भी कर सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –



  • यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी up.deled.gov.in पर.

  • यहां यूपीटीईटी परीक्षा नाम का लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करने पर जो नया पेज खुलेगा उस पर यूपीटीईटी आंसर-की नाम का लिंक दिया होगा, उसे खोलें.

  • अब यहां दी आंसर-की डाउनलोड कर लें और अपने उत्तरों का मिलान भी कर लें.

  • जिस पेपर की आंसर-की का मिलान करना हो उसे ही डाउनलोड करें.

  • अगर किसी सवाल पर आपत्ति करनी है तो वो भी ऑनलाइन ही की जा सकती है.

  • इसके लिए संबंधित लिंक पर जाएं और दिए गए निर्देशानुसार फॉर्म भरें. साथ ही आवेदन शुल्क भी जमा करें.

  • ऑब्जेक्शन के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.

  • आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तारीख 01 फरवरी 2022 बताई जा रही है और फाइनल आंसर-की रिलीज की तारीख 23 फरवरी 2022. याद रहे ये तारीखें संभावित हैं अंतिम नहीं.


यह भी पढ़ें:


Delhi School Closing-Reopening: स्कूल बंद हुए, खुले, फिर बंद, जानिए- 12 मार्च 2020 से अब तक दिल्ली के स्कूल बंद होने और खुलने की पूरी कहानी 


Online Education: हमारे देश में अभी भी 70 प्रतिशत बच्चे नहीं उठा पाते ऑनलाइन एजुकेशन का फायदा, स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे