प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) की परीक्षा आज आयोजित हो रही है. प्रयागराज में करीब एक लाख 45 हज़ार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा कराने के लिए प्रयागराज जिले में 321 केंद्र बनाए गए हैं. पहली पाली में 189 केंद्रों पर परीक्षा होगी जबकि पहली पाली में 84017 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.


वहीं दूसरी पाली में 132 केंद्रों पर 59895 अभ्यर्थी इम्तिहान देंगे. परीक्षा कोविड प्रोटोकाल के तहत कराई जाएगी. परीक्षा के बाद 27 जनवरी को वेबसाइट पर आंसर की जारी की जाएगी.  परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए खास तमाम इंतजाम किए गए हैं. एसटीएफ समेत कई दूसरी सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया है.


प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की होगी परीक्षा. दोपहर 2:30 से 5:00 बजे पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाा होगी. वहीं बता दें कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1291628 परीक्षार्थी  शामिल होंगे और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 873553 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को नकल विहीन कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने आदेश जारी किए हैं.


यूपी टीईटी की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द हो गई थी. पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षार्थियों के साथ न्याय करने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. बता दें कि इस परीक्षा के लिए 2554 परीक्षा केंद्रों पर 21,65,181 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था.  


UP Election 2022: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, शिकायत के बाद कई जिलों के डीएम समेत हटाए गए बड़े अधिकारी


Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हरीश रावत का नाम नहीं