उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिलिबिटी टेस्ट बीती 28 नवंबर को आयोजित होना था लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा टाल दी गई. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को इस परीक्षा के स्थगित होने से समस्या का सामना करना पड़ा. तब से कई बार परीक्षा की नई आयोजन तिथि के बारे में खबरें आयी लेकिन किसी की भी पुष्टि नहीं हो सकी. ताजा जानकारी के अनुसार परीक्षा जनवरी के अंत तक आयोजित की जा सकती है. हालांकि इस बारे में पुख्ता जानकारी बोर्ड द्वारा जल्द ही प्रकाशित होगी तभी इस बारे में जोरदारी से कहा जा सकेगा.
इस बार यूपीटीईटी परीक्षा के आयोजन में अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी के तहत इस बार एग्जाम सेंटर से लेकर नये एडमिट कार्ड इश्यू होने तक बहुत कुछ नया किया जाएगा. पुराने प्रवेश-पत्र अब काम नहीं करेंगे और नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
कई जिलों में बदले जाएंगे एग्जाम सेंटर्स –
कैंडिडेट्स को परीक्षा के कुछ समय पहले नए एडमिट कार्ड्स इश्यू होंगे साथ ही कुछ जिलों में एग्जाम सेंटर्स भी बदले जाएंगे. इस संबंध में हाल ही में एक बैठक हुई जिसमें सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी शामिल हुए. इस रिपोर्ट में कहा गया कि, नॉन-ऐडेड स्कूल, माध्यमिक स्कूल, सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूल, डिग्री कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज को इस बार एग्जाम सेंटर में बदला जा सकता है. इस बार पेपर भी एक्सपर्ट्स द्वारा सेट किया जा रहा है. बहुत सी तैयारियों के मद्देनजर परीक्षा दिसंबर में कराना संभव नहीं होगा और जनवरी के दूसरे हफ्ते के बाद परीक्षा आयोजित की जा सकती है.
बड़ी संख्या में कराया है स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन –
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी का एक बड़ा एग्जाम है जिसमें इस बार करीब बीस लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यूपी के 75 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन होना था मगर पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को कैंसिल करना पड़ा. पेपर व्हॉट्स ग्रुप पर वायरल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: