उत्तर प्रदेश की बड़ी परिक्षाओं में से एक यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड अपनी तय तारीख पर जारी नहीं हुए. बोर्ड ने पहले एडमिट कार्ड की रिलीज की तारीख 12 जनवरी 2022 बताई थी और कैंडिडेट्स को इन तारीखों पर एडमिट कार्ड रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अब ये बताया जा रहा है कि यूपीटीईटी परीक्षा 2022 के नए एडमिट कार्ड कुछ दिन बाद जारी होंगे. जानते हैं क्या है इसके पीछे की संभावित वजह.


एक या दो दिन में जारी हो सकते हैं प्रवेश-पत्र –


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के नए एडमिट कार्ड एक या दो दिन में जारी होने की संभावना है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक इस काम में देरी एग्जाम सेंटर तक मुफ्त बस यात्रा के संबंध में घोषणा न हो पाने के कारण हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक जब राज्य सरकार एग्जाम सेंटर्स तक स्टूडेंट्स को मुफ्त पहुंचाने की योजना के संबंध में घोषणा कर देगी उसके बाद एडमिट कार्ड रिलीज होंगे.


क्या थी सरकार की घोषणा –


पेपर लीक होने की वजह से यूपीटीईटी परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी थी जिससे स्टूडेंट्स को काफी नुकसान हुआ था. स्टूडेंट्स दूर-दराज से परीक्षा देने पहुंच गए थे जब परीक्षा कैंसिल हुई. छात्रों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने उन्हें एग्जाम सेंटर तक मुफ्त बस सेवा देने की घोषणा की थी. इस बारे में ताजा सूचना आने के बाद एडमिट कार्ड रिलीज होने की संभावना है. रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – updeled.gov.in


यह भी पढ़ें:


हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, मेडिकल ऑफिसर के 980 पदों पर मांगे गए आवेदन, जानें क्या है एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तारीख 


Rajasthan Shikshak Bharti 2022: राजस्थान में 32 हजार शिक्षक पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, जानें जरूरी तारीखें