UPTET 2022 Admit Card: आज रिलीज होंगे उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड, इस वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड
UPTET 2022 admit cards to release today: यूपीटीईटी परीक्षा 2022 के नए एडमिट आज जारी होंगे. इन स्टेप्स से डाउनलोड करें प्रवेश-पत्र.
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के नए प्रवेश-पत्र आज जारी होंगे. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार आज यानी 12 जनवरी 2022 के दिन यूपीटीईटी परीक्षा के प्रवेश-पत्र रिलीज होने हैं. परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एग्जाम की नई तारीख घोषित हुई थी साथ ही एडमिट कार्ड रिलीज की भी नई तारीख जारी की गई थी. रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए निर्देशानुसार डाउनलोड किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – updeled.gov.in
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है. इस बार कुछ पुराने सेंटर्स को भी बदला गया है. परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा. नए प्रवेश-पत्र के साथ ही कैंडिडेट एग्जाम दे सकते हैं.
परीक्षा संबंधित अहम जानकारियां –
नये शेड्यूल के अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट में पेपर वन आयोजित किया जाएगा जो क्लास 1 से 5 के लिए है. इसकी टाइमिंग सुबह दस बजे से दोपहर 12.30 बजे की है. दूसरी शिफ्ट में पेपर टू आयोजित होगा जो क्लास 6 से 8 के लिए आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा की टाइमिंग दोपहर में 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक की है.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
यूपीटीईटी परीक्षा के प्रवेश-पत्र रिलीज होने के बाद ऐसे डाउनलोड किए जा सकते हैं.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी updeled.gov.in पर.
- यहां UPTET 2022 Admit Card नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें. (ऐसा एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद होगा).
- अब अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका यूपीटीईटी परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकालकर भी रख लें.
- किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)