UPTET 2021-22 Final Answer Key To Release Today: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Results) के नतीजों को लेकर चल रही अटकलों पर अंतत: विराम लग गया है. एक लंबे समय से कैंडिडटे्स को रिजल्ट और फाइनल आंसर-की (UPTET Final Answer Key) का इंतजार था. इस संबंध में आधिकारिक सूचना आ गई है और ये साफ हो गया है कि यूपीटीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की आज जारी हो जाएगी और रिजल्ट कल यानी 08 अप्रैल के दिन घोषित कर दिया जाएगा. सरकार (UP Government) से आज्ञा मिलने के बाद प्रयागराज मुख्यालय परीक्षा नियामक प्राधिकरण (ERA), यूपी ने इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी है.


क्या कहना है अधिकारियों का –


इस संबंध में ईआरए यूपी के अधिकारियों का कहना है कि, यूपीटीईटी परीक्षा की रिवाइज्ड आंसर-की 07 अप्रैल को और इसी पर आधारित रिजल्ट 08 अप्रैल 2022 के दिन घोषित किए जाएंगे.


बता दें कि पहले रिवाइज्ड आंसर-की 23 फरवरी 2022 के दिन जारी होनी थी और रिजल्ट 25 फरवरी को घोषित होना था लेकिन यूपी विधानसभा चुनावों के कारण ऐसा नहीं हो पाया.


इतने छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार –


पेपर लीक होने के बाद दोबारा से UPTET-2021 परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया गया था.  प्राइमरी के लिए 12,91,627 और अपर प्राइमरी के लिए 8,73,552 कैंडिडेट्स सहित कुल 21,65,179 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से परीक्षा में शामिल हुए प्राइमरी लेवल पर कुल 10,73,302 उम्मीदवार यानी करीब 83.09% और अपर प्राइमरी लेवल पर कुल 7,48,810 यानी 85.72% कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी.


ऐसे चेक करें फाइनल आंसर-की –



  • यूपीटीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gov.in पर.

  • यहां यूपीटीईटी परीक्षा नाम का लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करने पर जो नया पेज खुलेगा उस पर यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की नाम का लिंक दिया होगा, उसे खोलें.

  • अब यहां दी आंसर-की डाउनलोड कर लें चाहें तो उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Senior Teacher के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 9760 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


UPSSSC ANM Recruitment 2022: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के नौ हजार से अधिक पदों के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें शेड्यूल