UP TET Exam 2022: कोरोना पॉजिटिव कैंडिडेट्स को टीईटी की परीक्षा देने की अनुमति, अलग कमरे की होगी व्यवस्था
UPTET 2022 Latest Update: दो दिन बाद आयोजित होगी यूपीटीईटी परीक्षा, कोविड संक्रमित कैंडिडेट अलग कमरे में बैठकर दे सकते हैं एग्जाम. जानें अन्य अपडेट.
![UP TET Exam 2022: कोरोना पॉजिटिव कैंडिडेट्स को टीईटी की परीक्षा देने की अनुमति, अलग कमरे की होगी व्यवस्था UPTET 2022 to be conducted on 23 january covid positive students can sit in different room to give exams know other important details UP TET Exam 2022: कोरोना पॉजिटिव कैंडिडेट्स को टीईटी की परीक्षा देने की अनुमति, अलग कमरे की होगी व्यवस्था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/7f3369b2f9680ad6aef62458075b42de_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
23 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा को लेकर ताजा जानकारी ये है कि एग्जाम में कोविड पॉजिटिव कैंडिडेट्स भी बैठ सकते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स के बैठने के लिए अलग कमरे का इंतजाम किया जाएगा. वे सभी के साथ एग्जाम नहीं दे सकते लेकिन एग्जाम दे सकते हैं. इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा तैयारियों का जायजा भी लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में वीडियो क्रांफ्रेंस से मीटिंग भी की.
तैयारियां हो गईं हैं पूरी
पिछली बार पर्चा लीक होने के बाद इस बार प्रशासन तैयारियों को लेकर और ज्यादा सजग है. सभी केंद्रों पर सफलतापूर्वक परीक्षा कराने को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं. पिछली बार की तरह कोई समस्या न आए इसका ध्यान रखा जा रहा है.
केंद्रों को दिए गए हैं निर्देश
कोविड के कारण इस बार केंद्रों को सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और मास्क की व्यवस्था करनी होगी. कोई कैंडिडेट बिना टेम्परेचर चेक कराए केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.
केंद्र का चुनाव सोच-समझकर हो
इस बारे में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए ट्वीट में ये भी कहा गया है कि किसी भी केंद्र को परीक्षा के लिए चुनने से पहले उसकी जांच-पड़ताल ठीक से हो. अगर किसी केंद्र का पिछला रिकॉर्ड ठीक न हो तो उसे सेंटर न बनाया जाए. आदेश में ये भी कहा गया है कि संबंधित अधिकारी परीक्षा के इंतजाम वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ठीक से देखें. किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई संभावना न रहे.
पर्चा लीक जैसी घटना स्वीकार्य नहीं
मुख्यमंत्री योगी ने इस बार परीक्षा को लेकर सख्त हिदायत दी है. उनका कहना है कि पर्चा लीक जैसी घटना स्वीकार नहीं की जाएगी. डीएम, बीएससए, परीक्षा केंद्र प्रभारी सभी की जिम्मेदारी होगी की परीक्षा का आयोजन ठीक से हो. इस साल की यूपीटीईटी परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पिछली बार पर्चा लीक होने के बाद इस बार प्रशासन कड़ी चौकसी बरत रहा है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)