उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की आयोजन तिथि पास आ रही है. पिछली बार पर्चा लीक होने के बाद इस बार प्रशासन तैयारियों को लेकर और ज्यादा सजग है. सभी केंद्रों पर सफलतापूर्वक परीक्षा कराने को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं. इस बीच 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गईं हैं. कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए कैंडिडटे्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बड़ा मुद्दा है. इसी कारण परीक्षा के दौरान केंद्र पर कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. जानते हैं क्या हैं इस बार की नई गाइडलाइंस.
इन चीजों का रखें ध्यान –
कोविड के कारण इस बार केंद्रों को अपने यहां सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और मास्क की व्यवस्था करनी होगी. कोई कैंडिडेट बिना टेम्परेचर चेक कराए केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही कैंडिडेट्स का मास्क लगाना भी अनिवार्य है. कोविड के तीन अहम नियम यानी मास्क, सेनिटाइजर और दो गज की दूरी का ध्यान रखना अनिवार्य है.
केंद्र का चुनाव सोच-समझकर हो –
इस बारे में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए ट्वीट में ये भी कहा गया है कि किसी भी केंद्र को परीक्षा के लिए चुनने से पहले उसकी जांच-पड़ताल ठीक से हो. अगर किसी केंद्र का पिछला रिकॉर्ड ठीक न हो तो उसे सेंटर न बनाया जाए. आदेश में ये भी कहा गया है कि संबंधित अधिकारी परीक्षा के इंतजाम वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ठीक से देखें. किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई संभावना न रहे.
दरअसल पिछली बार पर्चा लीक होने के बाद इस बार प्रशासन कड़ी चौकसी बरत रहा है और किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त न करने की बात कही जा रही है. कोविड के बढ़ते माहौल के बीच परीक्षा तय समय पर ही होगी ये भी साफ कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
SSC Phase–9 Exam: इन तीन राज्यों में कर्मचारी चयन आयोग की फेज-9 परीक्षा स्थगित, जानें डिटेल्स
AYUSH Courses News: आयुर्वेद में प्रवेश काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की सूचना जारी, यहां जानें पूरी डिटेल