उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिलिबिटी टेस्ट के आयोजन की तारीख नजदीक आ रही है. कल यूपीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने एडमिट कार्ड रिलीज करने और परीक्षा के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है. बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड कल यानी 12 जनवरी 2022 को रिलीज होंगे. परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे यूपीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए और परीक्षा से जुड़ी सभी अहम जानकारियां पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – updeled.gov.in


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –


रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी updeled.gov.in पर.

  • यहां UPTET 2022 Admit Card नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें. (ऐसा होगा तब एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा).

  • अब अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका यूपीटीईटी परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकालकर भी रख लें.

  • इस पर दिए निर्देश ठीक से पढ़ लें जो परीक्षा वाले दिन काम आएंगे.


अन्य अहम जानकारियां –


इस परीक्षा के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फ्री बस सर्विस सुविधा का एलान किया गया है, जिसके लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ये आपको एग्जाम सेंटर तक पहुंचाएगी. सूत्रों की मानें तो करीब 21 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.


परीक्षा यूपी के 75 केंद्रों में आयोजित करायी जाएगी. पहले परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित होनी थी जो पेपर लीक होने के कारण कैंसिल कर दी गई थी.


यह भी पढ़ें:


उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली है बंपर भर्ती, जानें -एज लिमिट, सैलरी और अप्लाई करने का तरीका 


UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में जल्द होगी कॉन्सटेबल के 26 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती, बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया के आयोजन के लिए आमंत्रित किए टेंडर