UPTET Result 2022: कब घोषित होंगे यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे, कहां और कैसे करें चेक? यहां देखें ताजा अपडेट
UPTET Result 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे कब घोषित होंगे और जारी होने के बाद रिजल्ट कहां से और कैसे देखा जा सकता है. यहां पाएं पूरी जानकारी.
![UPTET Result 2022: कब घोषित होंगे यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे, कहां और कैसे करें चेक? यहां देखें ताजा अपडेट UPTET 2022 UPTET result 2022 declaration date when and where to check uptet result 2022 know details UPTET Result 2022: कब घोषित होंगे यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे, कहां और कैसे करें चेक? यहां देखें ताजा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/0e90a226282a369c4811d680f672399b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPTET Result 2022 Latest Update: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Results) के नतीजों का लाखों कैंडिडटे्स को बेसब्री से इंतजार है. परीक्षा आयोजित करने वाले उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट जल्द ही (संभवत: कल) घोषित किया जा सकता है. फाइनल आंसर-की और रिजल्ट साथ ही जारी होने की संभावना जतायी जा रही है. जारी होने के बाद यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक किया जा सकेगा. ऐसा करने के लिए यूपीबीईबी यूपीटीईटी परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - updeled.gov.in
इन वजहों से लेट हुआ रिजल्ट –
यूपीटीईटी परीक्षा के आयोजन से लेकर नतीजे घोषित होने तक काफी देरी से सारा कार्यक्रम आगे बढ़ रहा है जिसके पीछे मुख्य तौर पर दो वजहें हैं. पहला तो पेपर लीक जिसके कारण परीक्षा तय समय पर न होकर 23 जनवरी को फिर से आयोजित की गई और दूसरा विधानसभा चुनाव, जिनके चलते नतीजे घोषित नहीं हुए.
ऐसे चेक करें यूपीटीईटी रिजल्ट –
- रिलीज होने के बाद यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी updeled.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा ‘UPTET 2021 Result’, इस लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने लॉगिन क्रेंडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपकी यूपीटीईटी परीक्षा का स्कोर कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
लाइफ टाइम हो गई है सर्टिफिकेट की वैलेडिटी –
बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के बाद मिला सर्टिफिकेट अब लाइफ टाइम के लिए मान्य होगा. पहले ये सर्टिफिकेट केवल पांच साल के लिए मान्य माना जाता था. इसके आधार पर अब आप कभी भी यूपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)