UPTET Result 2022: क्या आज घोषित होंगे यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे? यहां जानिए ताजा अपडेट
UPTET Result 2022 Release Date: आज जारी हो सकते हैं उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे. इस आधिकारिक वेबसाइट से करें चेक.
![UPTET Result 2022: क्या आज घोषित होंगे यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे? यहां जानिए ताजा अपडेट UPTET 2022 UPTET result 2022 may release today know what is the update on UPTET Result 2022 official website UPTET Result 2022: क्या आज घोषित होंगे यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे? यहां जानिए ताजा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/7f3369b2f9680ad6aef62458075b42de_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPTET Result 2022 May Release Today: लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स को यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET Results 2022) के रिजल्ट घोषित होने का इंतजार है. इस बार कई कारणों से रिजल्ट डिक्लेयर होने में देरी हो गई है. हालांकि संभावना जतायी जा रही है कि अब उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Results) के नतीजे कभी भी घोषित हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीटीईटी नतीजे आज भी घोषित किए जा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट डिक्लेयर किया जाएगा.
इस वेबसाइट पर देखें परिणाम –
यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीटीईटी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - updeled.gov.in
इतने कैंडिडेट्स को है रिजल्ट का इंतजार –
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 21 लाख से ऊपर कैंडिडेट्स ने इस बार यूपीटीईटी परीक्षा दी थी. बीती 23 जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया गया था और फरवरी महीने से ही कैंडिडेट्स रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
चूंकि अब विधानसभा चुनाव से लेकर शपथ ग्रहण तक सभी कार्यक्रम पूरे हो चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा के नतीजे जल्द से जल्द घोषित किए जाएंगे.
लाइफ टाइम के लिए है मान्य –
बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के बाद मिला सर्टिफिकेट अब लाइफ टाइम के लिए मान्य होगा. पहले ये सर्टिफिकेट जारी किए जाने के दिन से केवल सात साल के लिए मान्य होता था. इसके आधार पर अब कैंडिडेट कभी भी यूपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)