उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की कुछ समय पहले जारी हुई थी. आज यानी 01 फरवरी इस आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने का अंतिम दिन है. अगर आपको यूपीटीईटी परीक्षा के किसी सवाल पर आपत्ति करनी हो तो आज के आज ऐसा कर सकते हैं. आज के बाद आपको ऑब्जेक्शन करने की सुविधा नहीं मिलेगी.


आपत्ति करने के लिए आपको एग्जामिनेशन रेग्यूलेरिटी अथॉरिटी, उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – updeled.gov.in


ऐसे करें आंसर-की पर ऑब्जेक्शन –



  • ऑब्जेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी updeled.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही आपको नये पेज पर भेज दिया जाएगा.

  • यहां अपने लॉगइन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करने पर आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. यहां से जिस सवाल पर आपत्ति करनी है उसे चुनें और ऑब्जेक्शन उठाएं.

  • ऑब्जेक्शन करने के लिए दिए गए निर्देश का पालन करते हुए फॉर्म भरें और तय फीस जमा करके सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करने पर ऑब्जेक्शन सबमिट हो जाएगा. अब इस पेज को डाउनलोड कर लें और इसकी हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास रख लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.


इतना शुल्क देना होगा –


कैंडिडेट्स ये भी जान लें कि हर प्रश्न के लिए आपत्ति करने के लिए आपको 500 रुपए शुल्क देना होगा. आपत्ति सही निकलने पर शुल्क वापस होगा अन्यथा नहीं. इन आपत्तियों के बाद फाइनल आंसर- की 23 फरवरी को जारी होगी. परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी 2022 के दिन घोषित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


School Re-opening: यूपी से लेकर, बिहार, राजस्थान और हरियाणा तक, जानिए किस राज्य में कब से खुले स्कूल, कहां अभी भी जारी हैं ऑनलाइन क्लासेस 


MP Board Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में बचा है थोड़ा ही समय, यहां जानें परीक्षा से जुड़ी सभी अहम बातें और लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स