UPTET Paper Leak: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज बागपत के परशुरामेश्वरम पुरा महादेव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना करते हुए भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने यूपीटीईटी की परीक्षा स्थगित होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा और यहां तक कह दिया कि सीएम योगी इसके दोषी हैं और युवाओं को रोजगार देना नहीं चाहते है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के घर पर बुलडोजर कब चलेगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमार लल्लू का बागपत पहुंचने पर स्वागत किया गया. ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर में मंदिर समिति के लोगों ने उन्हें सम्मानित किया. प्रदेश अध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया और पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ खेलने में लगी है. दारोगा की परीक्षा हो या शिक्षकों की परीक्षा हो, सारी परीक्षा लीक हो जाती है क्योंकि पेपर लीक सरकार खुद करवाती है. वह किसी भी नौजवान को नौकरी नहीं देना चाहती और इसके जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री हैं. जब वह दूसरों के घरों पर बुलडोजर चलवाते हैं तो उन्हें अपने घर पर भी चलवाना चाहिये. क्योंकि परीक्षा के पेपर लीक होने के जिम्मेदार वही हैं.
टीईटी पेपर लीक पर कही ये बात
अजय कुमार लल्लू ने कहा, 'महादेव के मंदिर में दर्शन करने आया था. आशीर्वाद लेने आया था. उत्तर प्रदेश सुख समृद्धि और विकास के रास्ते पर जाए और सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें. खासकर जिस तरह नौजवान के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है, कल जिस तरह यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर लीक हुआ और लाखों नौजवानों के भविष्य पर कुठाराघात इस सरकार ने किया है. नौजवान बेरोजगारी दंश झेल रहा है और दूसरी तरफ से इस सरकार में शिक्षकों की भर्ती का मामला और सिपाही भर्ती का मामला या शिक्षक भर्ती का मामला या उत्तर प्रदेश चयन सेवा आयोग की भर्ती का मामला रहा हो, लगातार सरकार की मंशा पर सवालिया निशान है. यह स्पष्ट है कि सरकार जानबूझकर किसी को नौकरी नहीं देना चाहती है.
अजय कुमार लल्लू ने किया ये बड़ा दावा
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम गठबंधन करेंगे, आम आवाम से, उत्तर प्रदेश की आवाम से, खेत से, किसान से, कल्याण से, नौजवान से, आम आदमी से, उत्तर प्रदेश के दर्द से, उत्तर प्रदेश के लोगों से, आपने पता नहीं सुना है या नहीं सुना है लेकिन अदिति सिंह पिछले 3 सालों से पार्टी में नहीं है और उनके खिलाफ पहले ही विधानसभा में दल विधायक कानून के अंतर्गत याचिका दायर की गई थी. यह स्पष्ट है कि अदिति सिंह ने पिछले समय लोकसभा चुनाव में भी विरोध किया था और भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया था. ऐसे लोग जिन्होंने अंदर रहकर पार्टी के साथ विश्वासघात किया. इनका चला जाना ही बेहतर है. पार्टी नौजवानों के दम पर, संगठन के बल पर, एक बड़े बदलाव की बयार में है. प्रियंका गांधी निश्चित तौर पर बनने वाली सरकार है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: जानिए- CM योगी आदित्यनाथ ने किसे बताया भस्मासुर? लोगों से की सतर्क रहने की अपील
Uttarakhand Election 2022: देहरादून में 4 दिसंबर को रैली करेंगे पीएम मोदी, जानिए कैसी हैं तैयारियां