UPTET 2021: यूपी टीईटी का पेपर लीक होने के बाद विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है. इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है. 


अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर कहा है, "UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है. उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है. बेरोजगारों का इंकलाब होगा- बाइस में बदलाव होगा!"



प्रियंका गांधी ने लगाया ये आरोप
प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, "भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया. हर बार पेपर आउट होने पर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है."



'मामले की जांच जारी' 
UPTET पेपर लीक होने पर पर ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, "जो लोग पकड़े गए हैं उसमें कुछ लोग बिहार से हैं, जांच जारी है. परीक्षार्थियों से परिवहन में कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे. बच्चे एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे."


ये भी पढ़ें


UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का बड़ा बयान, दिए ये निर्देश


UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम