UPTET Paper Leak: यूपी टीईटी के पेपर लीक होने का मामला पहला नहीं, पिछले चार साल में 6 बार सामने आए ऐसे केस
UPTET EXAM 2021: यूपी टीईटी का पेपर लीक होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन अगर पिछले चार साल की प्रतियोगी परीक्षाओं को देखें तो करीब 6 बार ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं.
UPTET 2021: यूपी टीईटी का पेपर लीक होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन अगर पिछले चार साल की प्रतियोगी परीक्षाओं को देखें तो करीब 6 बार ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं. पुराने मामलों को देखें तो 25 जुलाई 2017 को हुई दरोगा भर्ती की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके चलते परीक्षा को रद्द करना पड़ा. इसके बाद मार्च 2018 पावर कॉर्पोरेशन में जेई व एई की भर्ती परीक्षा में भी ऐसा ही हुआ. एसटीएफ ने गैंग को पकड़ा और पेपर आउट का खुलासा हुआ. इसके चलते परीक्षा को रद्द कर फिर कराया गया. लेकिन ये सिलसिला यहीं नही थमा.
इसी साल यानी 2018 में ही महज 4 महीने के अंदर एक और पेपर लीक का मामला सामने आया. इस बार 15 जुलाई 2018 को अवर अधीनस्थ सेवा के 641 पदों पर भर्ती का पेपर लीक होने से हड़कंप मचा. लेकिन इसका खुलासा 3 महीने बाद हो पाया. खुद एसटीएफ ने खुलासा किया. जून 2018 में भी एक परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. हालांकि तब मामला कुछ अलग रहा.
साल 2018 में आए सबसे ज्यादा मामले
सिपाही भर्ती की परीक्षा में दूसरी पाली की परीक्षा का प्रश्नपत्र पहली पाली में खुलकर बंट गया. इसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी. अगला मामला सामने आया 2 सितंबर 2018 को जब नलकूप ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ. इसे भी रद्द कर दोबारा करना पड़ा. इस पेपर लीक कांड में एसटीएफ ने 11 गिरफ्तारियां की थी और अब 28 नवंबर 2021 को एक बार फिर पेपर लीक का दाग लगा. इसके हिसाब से इन चार सालों में पेपर लीक के सर्वाधिक मामले 2018 में आये.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: सपा से गठबंधन पर ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, कहा- किसी पद की...
UP News: सहारनपुर के थाने में कराई गई युवक-युवती की शादी, जानें- क्या है पूरा मामला