UPTET Results 2021 To Release After This Date: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा जल्द ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Results 2021) के नतीजे घोषित किए जाएंगे. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 25 मार्च 2022 के बाद घोषित किया जा सकता है. जारी होने के बाद यूपीटीईटी रिजल्ट (UPTET Results) आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है, जिसका पता है - updeled.gov.in परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 के दिन हुआ था और तभी से कैंडिडेट्स को नतीजों का इंतजार है.


पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने अंक –


यूपीटीईटी परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग कट-ऑफ लाना होगा. जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए ये 60 प्रतिशत है. ओबीसी श्रेणी के लिए 55 प्रतिशत और एससी एवं एससटी कैटेगरी के लिए भी ये 55 प्रतिशत ही तय किया गया है.


जारी होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट –


घोषित होने के बाद रिजल्ट इन स्टेप्स से चेक किया जा सकता है.



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी updeled.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर ‘UPTET 2021 Result’ नाम का लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने लॉगिन क्रेंडेंशियल्स जैसे रोल नंबर और पासवर्ड आदि डालना होगा.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.

  • बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के बाद मिला सर्टिफिकेट जीवन भर के लिए मान्य होगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में निकली बंपर भर्तियों के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 12वीं पास करें अप्लाई 


Sarkari Naukri Alert: हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बिजली विभाग में निकली भर्ती, एक लाख होगी सैलरी