UPTET Result 2022 Live Updates: UPTET का रिजल्ट हुआ घोषित, प्राइमरी लेवल पर 38% फीसदी और अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी पास
UPTET Result 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम आज दोपहर बाद घोषित किए जाएंगे. इस बार UPTET की परीक्षा में लगभग 19 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
LIVE

Background
UPTET का रिजल्ट बताने वाली आधिकारिक वेबसाइट हुई डाउन
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के रिजल्ट के लिए लगभग 19 लाख अभ्यर्थी बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. इस बीच बड़ी संख्या में यूजर द्वारा सर्च किए जाने के कारण आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in का सर्वर डाउन हो गया है.
UPTET में पास हुए इतने अभ्यर्थी
लंबे इतंजार के बाद यूपीटीईटी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 अभ्यर्थी वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर कुल 2 लाख 16 हजार 994 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
UPTET का रिजल्ट हुआ घोषित, प्राइमरी लेवल पर 38% फ़ीसदी, अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी पास
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के रिजल्ट सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण ने घोषित कर दिया है. प्राइमरी लेवल पर 38% फ़ीसदी, अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी पास हुए हैं.
रजिस्ट्रेशन नंबर भूलने वाले अभ्यर्थी अपनाएं ये तरीका
जो अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गये हैं वो कुछ इस तरह से दोबारा इसे जान सकते हैं. इसके लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं. यहां पर यूपीटीईटी परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें. अब फॉरगॉट रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद इसमें अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें. सब्मिट करते ही अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इस वजह से UPTET रिजल्ट जारी करने में हुई देरी
UPTET के लिए प्रारंभिक आंसर की बीते 27 जनवरी को जारी की गई थी और अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 1 फरवरी तक का समय दिया गया था. वहीं रिजल्ट फरवरी में जारी किये जाने की उम्मीद थी, लेकिन राज्य में विधानसभा चुनाव के कारण रिजल्ट की डेट जारी नहीं की गई. अब इसे आज जारी किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

