UPTET Result 2022 Live Updates: UPTET का रिजल्ट हुआ घोषित, प्राइमरी लेवल पर 38% फीसदी और अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी पास

UPTET Result 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम आज दोपहर बाद घोषित किए जाएंगे. इस बार UPTET की परीक्षा में लगभग 19 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

ABP Live Last Updated: 08 Apr 2022 02:07 PM
UPTET का रिजल्ट बताने वाली आधिकारिक वेबसाइट हुई डाउन

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के रिजल्ट के लिए लगभग 19 लाख अभ्यर्थी बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. इस बीच बड़ी संख्या में यूजर द्वारा सर्च किए जाने के कारण आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in का सर्वर डाउन हो गया है.

UPTET में पास हुए इतने अभ्यर्थी

लंबे इतंजार के बाद यूपीटीईटी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 अभ्यर्थी वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर कुल 2 लाख 16 हजार 994 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

UPTET का रिजल्ट हुआ घोषित, प्राइमरी लेवल पर 38% फ़ीसदी, अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी पास

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के रिजल्ट सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण ने घोषित कर दिया है. प्राइमरी लेवल पर 38% फ़ीसदी, अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी पास हुए हैं.

रजिस्ट्रेशन नंबर भूलने वाले अभ्यर्थी अपनाएं ये तरीका

जो अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गये हैं वो कुछ इस तरह से दोबारा इसे जान सकते हैं. इसके लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं. यहां पर यूपीटीईटी परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें. अब फॉरगॉट रोल नंबर/रजिस्‍ट्रेशन नंबर के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद इसमें अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें. सब्मिट करते ही अभ्यर्थी का रजिस्‍ट्रेशन नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा.

इस वजह से UPTET रिजल्ट जारी करने में हुई देरी

UPTET के लिए प्रारंभिक आंसर की बीते 27 जनवरी को जारी की गई थी और अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 1 फरवरी तक का समय दिया गया था. वहीं रिजल्ट फरवरी में जारी किये जाने की उम्मीद थी, लेकिन राज्य में विधानसभा चुनाव के कारण रिजल्ट की डेट जारी नहीं की गई. अब इसे आज जारी किया जाएगा.

UP TET परीक्षा पास करने के लिए चाहिए इतने प्रतिशत अंक

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य और EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 प्रतिशत अंक पाना जरूरी होता है. वहीं ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लिए 55 प्रतिशत अंक पास मार्क है.

UP TET Result के लिए सीधे इस वेबसाइट पर जाएं

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी इसी वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे.

इसी साल 23 जनवरी को 273 केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा

यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था. यह परीक्षा 75 जिलों में कुल 273 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. बताते चलें कि यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाता है.

3 बजे तक जारी हो सकते हैं नतीजे

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के रिजल्ट आज दोपहर बाद किसी भी समय जारी किया जा सकता है. माना जा रहा है कि यूपीटीईटी का परिणाम दोपहर 3 बजे तक जारी किया जाएगा. इसको लेकर लगभग 19 लाख परीक्षार्थी इंतजार कर रहे हैं.

बैकग्राउंड

UPTET Result 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के परिणाम आज जारी किए जाएंगे. दरअसल, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक परीक्षा परिणाम दोपहर के समय जारी किया जाएगा.


बता दें कि इस परीक्षा में लगभग 19 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव, उत्तर प्रदेश के ईआरए, अनिल भूषण के अनुसार, यूपीटीईटी 2021 का परिणाम आज ही घोषित होना है. जानकारी के मुताबिक यह रिजल्ट आज दोपहर बाद किसी भी समय जारी किया जा सकता है. माना जा रहा है कि यूपीटीईटी का परिणाम दोपहर 3 बजे तक जारी किया जाएगा.


परीक्षा पास करने के लिए इतने प्रतिशत चाहिए अंक


ज्ञात हो कि यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था. यह परीक्षा 75 जिलों में कुल 273 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. बताते चलें कि यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाता है. इस परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त करने वाले पास माने जाते हैं. वहीं पास होने वाले ऐसे अभ्यर्थी यूपी सरकार की पहली कक्षा से 5 की प्राइमरी और कक्षा 6 से 8 की अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं. वहीं इस परीक्षा को पास करने के लिए 60 प्रतिशत अंक पास करने जरूरी होते हैं.


आरक्षण वार यह है पास करने का प्रतिशत


जनरल और EWS – 60 प्रतिशत (90 नंबर)
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 55 प्रतिशत (82.5 नंबर)
अनुसूचित जाति (SC)- 55 प्रतिशत (82.5 नंबर)
अनुसूचित जनजाति (ST)- 55 प्रतिशत (82.5 नंबर)

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.