(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPTET Result 2022 Declared: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, वेबसाइट क्रैश, जानिए- कब तक देख पाएंगे रिजल्ट
UPTET Result 2021 Declared: लंबे इंतजार के बाद यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. अभी कैंडिडेट्स रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, वेबसाइट क्रैश कर गई है. जानिए ताजा अपडेट.
UPTET Result 2021 Declared, Website Crashed: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Result 2021 Declared) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के लॉगिन करने से वेबसाइट काम नहीं कर रही है. वेबसाइट कब चलेगी और रिजल्ट (UPTET Result Out) कब तक देखे जा सकेंगे इस बारे में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. संभवत: ट्रैफिक कम होने पर कैंडिडेट्स नतीजे चेक कर सकें. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कैंडिडेट अपना रिजल्ट रात में आठ बजे के बाद देख पाएंगे. एग्जामिनेशन रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (ERA) ने परिणाम घोषित कर दिए हैं पर कैंडिडेट्स को मार्क्स (UPTET Marks Download) डाउनलोड करने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.
इतने प्रतिशत कैंडिडेट्स हुए पास –
सेक्रेटरी अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक 39 प्रतिशत कैंडिडेट्स ने प्राइमरी लेवल टीईटी परीक्षा पास की है. वहीं 28 प्रतिशत ने अपर प्राइमरी लेवल एग्जाम पास किया है.
प्राइमरी लेवल के आंकड़ें –
प्राइमरी टीईटी के लिए कुल रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या – 1291628
प्राइमरी टीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले कुल कैंडिडेट्स की संख्या – 1147090
प्राइमरी टीईटी परीक्षा पास करने वाले कुल कैंडिडेट्स की संख्या – 443598
प्राइमरी टीईटी परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का कुल प्रतिशत – 38.67%
अपर प्राइमरी लेवल के आंकड़ें -
अपर प्राइमरी टीईटी के लिए कुल रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या – 873553
अपर प्राइमरी टीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले कुल कैंडिडेट्स की संख्या – 765921
अपर प्राइमरी टीईटी परीक्षा पास करने वाले कुल कैंडिडेट्स की संख्या – 216994
अपर प्राइमरी टीईटी परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का कुल प्रतिशत – 28.33%
कुछ समय में जब वेबसाइट चालू होगी उसके बाद ही कैंडिडेट अपना रिजल्ट देख पाएंगे और मार्क्स भी डाउनलोड कर पाएंगे. तब तक के लिए उन्हें धैर्य रखकर इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI