UPTET Result 2022 To Release Soon: उत्तर प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (UPTET) के नतीजों का इंताजर कैंडिडेट्स काफी समय से कर रहे हैं. आए दिन यूपीटीईटी रिजल्ट (UPTET Result Soon) को लेकर कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है. फिलहाल उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर ताजा जानकारी ये है कि जल्द ही इस परीक्षा की फाइनल आंसर-की रिलीज (UPTET Final Answer Key) की जाएगी. फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. ऐसी संभावना है कि यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की जारी होने के दो दिन बाद रिजल्ट (UPTET Result 2022) घोषित कर दिया जाए. हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना अभी नहीं दी है.


इस कारण लेट हुआ रिजल्ट –


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के कारण परीक्षा के नतीजे आने में देरी हुई. हालांकि अब नतीजे कभी भी घोषित किए जा सकते हैं. रिलीज होने के बाद रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – updeled.gov.in


बता दें कि ये एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसके माध्यम से यूपी के विभिन्न सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राइमरी और सेकेंडरी क्लासेस में पढ़ाने के लिए शिक्षकों का चुनाव किया जाता है.


लीक हो गया था पेपर –


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन पहले 28 नवंबर को होना था लेकिन पेपर लीक होने के कारण एग्जाम 23 जनवरी 2022 के दिन आयोजित किया गया था. करीब 20 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी है, जिन्हें अब नतीजे घोषित होने का इंतजार है. जब से ये घोषणा हुई है कि यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे अब जीवनभर मान्य रहेंगे तब से कैंडिडेट्स में रिजल्ट को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह है.


यह भी पढ़ें:


MP Job Alert: मध्य प्रदेश NHM में कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जानें क्या है लास्ट डेट 


UP Job Alert: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली भर्ती, जूनियर इंजीनियर पदों के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई, मिलेगी 45 हजार रुपए सैलरी