बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सवा दो सौ करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सर्किट हाउस में हुए कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी.


बरेली के सर्किट हाउस में पहुंचे नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने आज सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का शिलान्यास किया. इसके साथ ही डीडीपुरम में स्मार्ट रोड का भी शिलान्यास किया गया. वहीं मीडिया से बात करते हुए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि बरेली स्मार्ट सिटी के रूप में धीरे-धीरे सामने आ रहा है.


आशुतोष टंडन ने कहा कि 'आज स्मार्ट रोड का शिलान्यास किया गया है. जिसका निर्माण प्रगति पर है और आने वाले कुछ महीनों में वो पूर्ण हो जाएगा. जिससे तमाम योजनाओं की उससे मॉनीटरिंग हो सकेगी. आने वाले महीनों में जल जीवन निगम योजना लागू होने वाली है. हर घर को नल से जल और शुद्ध जल मिलेगा.'


उन्होंने आगे कहा कि 'बरेली भारतवर्ष में एक गौरवशाली महानगर बनेगा. स्मार्ट सिटी में हुए घोटालों पर कहा कि किसी भी विषय पर हमारी सरकार का भ्रष्टाचार के विरूद्ध ज़ीरो टॉलरेंस है. कहीं भी कोई प्रकरण आता है और कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. बहुत लंबे समय से हमारी सरकार आने के बाद हाउस टैक्स नहीं बढ़ाया गया है और हम इसके पक्षधर है कि जनता के ऊपर किसी भी प्रकार का बोझ न पड़े.


इसे भी पढ़ेंः
डिजिटल न्यूज़ के प्रतिनिधियों से प्रकाश जावड़ेकर ने की चर्चा, कहा- नए IT नियम डिजिटल प्रकाशकों पर डालते हैं कुछ जिम्मेदारियां


दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज के स्टाफ की अटकी सैलरी, विरोध में DUTA ने यूनिवर्सिटी की शटडाउन