वाराणसी, नीतीश कुमार पाण्डेय। भारत सरकार के नगर विकास सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा दो दिनों के वाराणसी दौरे पर थे। आज इन्होंने स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक ली। इसके साथ ही स्वच्छता में कमी पाकर अधिकारियों को लताड़ लगायी और सुधार के निर्देश दिए। वाराणसी की यातायात व्यवस्था में स्मार्ट कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर से नए परिवर्तन के संकेत दिए। इनकी माने तो वाहन फेसिलिटी पूरे देश के वाहनों की जानकारी हासिल की जाएगी।यातायात का उल्लंघन करता है तो सीधे सीधे उस पर कार्रवाई होती है।


आपको बता दें कि नगर विकास सचिव ने वाराणसी में स्थलीय निरीक्षण किया। कान्हा उपवन के निरीक्षण पर खुशी जाहिर की और कहा कि कोई अगर चाहे तो कान्हा उपवन के ग्रामीण माहौल में समय गुजार सकता है। रमना एसटीपी में देरी को देखकर नाराजगी व्यक्त की और मार्च 2020 तक कार्य करने के निर्देश दिए। इन्होंने साफ तौर पर अधिकारियों को धीमे काम में तेजी लाने की जरूरत बताया और कहा कि स्मार्ट सिटी के काम में तेजीआये तो अच्छा काम होगा।


स्वच्छ भारत मिशन को बनारस में चैलेंज बताते हुए कहा कि स्वच्छता में अभी भी गैप नजर आए। इन्होंने अधिकरियों से सवाल किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 10 में क्यों नहीं आये ? हृदय योजना के तहत हुए कामों पर संतुष्टि जतायी और कहा कि मैं गलियों में अच्छा काम हुआ टूरिस्ट का शहर है पिलग्रिम्स का शहर है, काम में सुधार होगा। इसके साथ ही ये भी कहा कि स्मार्ट क्लासेज के बारे में कैसे बच्चों को बेहतर तरीके से एजीकेशन दिया जाय इस पर भी कोशिश जारी है।