कानपुर: प्रदूषण को कम करेगा 'अरबन ट्री', शहर में वायू प्रदूषण कम करने के लिये एक अनूठा प्रयोग
कानपुर देश के प्रदूषित शहरों में से एक है. यहां वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. वहीं नगर निगम ने अब शहर की आबोहवा को साफ करने की ठान ली है.
कानपुर: कानपुर नगर निगम की पहल से शहर की आबोहवा बदलने की तैयारी है. वायु प्लांट जहरीली गैस, प्रदूषण तत्व खींच कर हवा में ऑक्सीजन छोड़ेगा. शहर के ब्रह्मनगर चौराहे मे हैंगिंग गार्डेन के साथ अरबन ट्री लगाया गया है. कानपुर की आबोहवा मे घुले जहर को पीने के लिये साइंटिंफिक तरीके से तैयार किया गया आर्टीफिशियल अरबन ट्री शहर के मुख्य चौराहे पर बन कर तैयार हो चुका है. आपको बता दें कि, पूरे प्रदेश मे ऐसा प्रयोग करने वाला कानपुर नगर निगम पहला शहर बन गया है, जो जहरीली हवा को शुद्ध करने के लिये इस तरह का प्रयोग कर रहा है.
वायु प्लांट से दूर होगा प्रदूषण
इस आट्रीफिशियल अरबन ट्री को वायु प्लांट नाम दिया गया है. इसकी खासियत यह होगी कि यह हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व और जहरीली गैसों को ऑटोमैटिक तरह से सोकेगा. इसके बाद कार्बन समेत कई हानिकारक तत्व को जमा कर ऑक्सीजन को छोड़ेगा. नगर निगम का यह पहला प्रयोग सफल रहा तो शहर के कई प्रमुख्य चौराहों पर यह वायु प्लांट लगाया जायेगा.
देश के प्रदूषित शहरों में कानपुर
गौरतलब है कि शहर में बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए अब मुसीबत का सबब बन गया है. इस महीने कानपुर कई बार सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल रहा है. बीते दिनों देश का सबसे प्रदूषित शहर बनने के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बीते शनिवार को पीएम-2.5 की मात्रा 404 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब दर्ज की जिससे शहर देश में दूसरे स्थान पर रहा.
ये भी पढ़ें.
योगी सरकार के फैसले से चमकेगी 32 कस्बों की किस्मत, नगर पंचायत का दर्जा देने की तैयारी