Unnao News: उन्नाव में खेतों में आसमान से बरसी यूरिया, ड्रोन से छिड़काव का ट्रायल सफल देख गदगद हुए किसान
UP News: मात्र 20 मिनट में आलू के एक एकड़ खेत पर ड्रोन ने नैनो यूरिया छिड़काव का काम पूरा कर लिया. खेतों में आसमान से बरसती यूरिया को देखकर किसानों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा.
Urea Rained From Sky In Unnao: उन्नाव के किसान शनिवार को खेतों में आसमान से बरसती नैनो यूरिया को देखकर गदगद हो गए. पहली बार दोस्ती नगर में ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा. ड्रेन से यूरिया विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बरसी. मात्र 20 मिनट में आलू के एक एकड़ खेत पर ड्रोन से छिड़काव का काम पूरा हो गया. मौके पर मौजूद किसानों ने नई तकनीक से खेती को लाभकारी बताया. जिला कृषि अधिकारी ने नैनो यूरिया और नई तकनीक के साथ खेती करने का आह्वान किया. किसानों को फसल से संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी गई. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसानों को जागरूक कर रहा है.
उन्नाव के खेतों में आसमान से बरसी यूरिया
नैनो यूरिया का प्रयोग कर खेती करना लाभकारी हो सकता है. नैनो यूरिया का ड्रोन से भी खेतों में छिड़काव किया जा सकता है. कृषि मंत्रालय अनुसंधान परिषद के तत्वाधान में ड्रोन से यूरिया छिड़काव की पहल की गई. खेतों में पीके अवस्थी, नीरज कुमार, देवेंद्र, राजेश सिंह के साथ साथ करीब एक दर्जन किसानों ने ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव कराया. ड्रोन की मदद से एक बीघे खेत पर नैनो यूरिया छिड़काव करने में करीब दस लीटर पानी का इस्तेमाल हुआ. ड्रोन से छिड़काव होता देखकर किसानों की भीड़ लग गई.
ड्रोन से छिड़काव का सफलतापूर्वक ट्रायल
इफको के क्षेत्रीय अधिकारी अनुज कुमार शुक्ला ने बताया कि किसानों ने नई तकनीक को खूबर सराहा. कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान एफपीओ बनाकर ड्रोन ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया का प्रयोग आसान और बेहद किफायती है. ऑपरेटर ने ड्रोन उड़ाकर खेतों पर नैनो यूरिया का छिड़काव किया. ड्रोन से आलू की फसल में दवा छिड़काव का परीक्षण सफल हुआ. इफको की महत्त्वपूर्ण योजना किसान दोस्त के तहत खेतो में नैनो यूरिया और फर्टिलाइजर का सफलतापूर्वक छिड़काव कराया गया.