अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हिंदी में किया ट्वीट...'हम भारत आने के लिये तत्पर..रास्ते में हैं..'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंचने के लिये बेकरार हैं। उन्होंने अपनी बेसब्री एक हिंदी में किये गये ट्वीट से दर्शायी
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे को लेकर बेकरार है। ये बेसब्री भारत पहुंचने से पहले उनके एक ट्वीट में दिखी। ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम भारत आने के लिये तत्पर हैं, हम रास्ते में हैं। कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे। ये ट्वीट ये बताने के लिये काफी है कि दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के मुखिया हिंदुस्तान के लिये किस कदर उत्साह से लबरेज हैं। वहीं ट्रंप के स्वागत के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2020
पीएम मोदी ने ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुये कहा कि ''अतिथि देवो भव:''
पीएम मोदी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिये अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि अपनी पहली भारत यात्रा पर गुजरात आने वाले ट्रंप का स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है।अतिथि देवो भव: https://t.co/mpccRkEJCE
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2020
On behalf of 65 million Gujaratis, it’s an honour to welcome the President of the USA , Mr @realDonaldTrump , on his maiden visit to Gujarat.
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) February 24, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी की बीच दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। अमेरिकी दौरे पर ट्रंप-मोदी की हाथ पर हाथ मारते तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। माना जाता है कि दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। बीते साल सितंबर 2019 में ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप शामिल हुए थे।