US Election Results 2024: सपा को पसंद नहीं आया अमेरिका का चुनाव परिणाम! डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर किया बड़ा दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पर देशभर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी. समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने भारतीय मूल की कमला हैरिस की हार पर दुख व्यक्त किया.
US Elections 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बहुमत मिल गया है. बहुमत मिलता देख पूरे देश भर से सोशल मीडिया के जरिए नेता उन्हें जीत की बधाई दे रहे है. बता दें कि ट्रंप का राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं अमेरिकी चुनाव चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस बीच सपा के नेता पूर्व मंत्री आई पी सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भारतीय मूल की एक होनहार महिला कमला हैरिस जो अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रच सकती थीं आज वे हार गयीं. दुःख इस बात का है कि मोदी भक्त एक भारतीय महिला की हार पर जश्न मना रहे हैं. आगे 2028 वे अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति अवश्य बनेंगी. परिवर्तन प्रकृति का नियम है पर भारत अभी इंतजार में है.
भारतीय मूल की एक होनहार महिला कमला देवी जो अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रच सकती थीं आज वे हार गयीं।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) November 6, 2024
दुःख इस बात का है कि मोदी भक्त एक भारतीय महिला की हार पर जश्न मना रहे हैं।
आगे 2028 वे अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति अवश्य बनेंगी।
परिवर्तन प्रकृति का नियम… pic.twitter.com/bje9eJRuSH
राजा भैया ने ट्रंप को दी बधाई
कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के आधिकारिक परिणाम आने से पहले उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर राजा भैया ने लिखा- कमला हारिस, ट्रम्प जीतेस विश्वशान्ति के लिये बहुत ही सकारात्मक घटना. भारत और भारतीयों के लिये शुभ और सुखद समाचार.
अयोध्या के बाद गाजियाबाद में भी बढ़ने वाली है BJP की टेंशन? अखिलेश यादव ने ठोक दिया बड़ा दावा
जीत के बाद क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकावासियों का धन्यवाद. आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे.उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा. हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला. अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं. जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है.