UP News: उसरी चट्टी (Usari Chatti) कांड मामले में हो रही सुनवाई के दौरान माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. हालांकि इस मामले में आरोपी बनाए गए बृजेश सिंह (Brajesh Singh) को कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में अगली सुनवाई 17 जनवरी को होनी है. मुख्तारी अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद है. बांदा जेल की तरफ से कोर्ट में एक चिट्ठी भेजी गई जिसमें बताया गया कि कोहरे के कारण मुख्तार अंसारी की पेश नहीं हो पाई. 


यह है पूरा मामला
2001 के गैंगवार में दो लोगों की मौत हो गई थी. यह गैंगवार बाहुबली नेता बृजेश सिंह और मुख्तार अंसारी ग्रुप के बीच हुई थी जब मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था. बताया जाता है कि 15 जुलाई को जब मुख्तार अंसारी पर उसरी चट्टी में घात लगाकर हमला किया गया था. इस घटना में बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह और उनके साथियों पर आरोप  लगे थे. हमले में मुख्तार अंसारी गनर रामचंदर और रुस्तम की मौत हो गई थी. 


दो बार टली मुख्तार अंसारी की पेशी
इस मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी पहले भी टल चुकी है और पिछली बार सुरक्षा कारणों से मुख्तार कोर्ट में पेश नहीं हो पाया था. माना जा रहा था कि इस पेशी से 21 साल के बाद दो जानी दुश्मन एक-दूसरे के आमने-सामने होते. हालांकि पिछली सुनवाई में मुख्तार अंसारी को झटका लगा जब एक गवाह तौकीर ने एमपी-एमएलए कोर्ट में बृजेश सिंह को पहचानने से ही इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि बृजेश सिंह की पेशी उसरी चट्टी कांड के अलावा एक अन्य मामले में भी हुई है. इस पेशी को लेकर कोर्ट में  सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और डीएम और एसपी ने खुद कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया था.


Ram Mandir News: हरिद्वार काशी पीठ ने रामलला को समर्पित की 167.4 किलो चांदी, गर्भगृह में होगा इस्तेमाल