Ustad Rashid Khan Passed Away: मशहूर सिंगर और शास्त्रीय संगीत के प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक उस्ताद राशिद खान अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 55 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. शास्त्रीय गायक के निधन से बॉलीवुड समेत देशभर में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संगीत सम्राट के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट लिखा है. बता दें कि राशिद खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कोलकाता के निजी अस्पताल में उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली. तबियत बिगड़ने पर राशिद खान को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद सिंगर को बचाया नहीं जा सका.


उस्ताद राशिद खान की सरजमीं बदायूं भी शोक में डूबी


प्रधानमंत्री मोदी ने राशिद खान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत की महान हस्ती उस्ताद राशिद खान के निधन से दुख हुआ. संगीत के प्रति उनकी अद्वितीय प्रतिभा और समर्पण ने हमारी सांस्कृतिक दुनिया को समृद्ध किया और पीढ़ियों को प्रेरित किया. उनका निधन से खालीपन को भरना मुश्किल होगा. मेरी उनके परिवार, शिष्यों और बेशुमार प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना.' 






राशिद खान की सरजमीं बदायूं में भी शोक की लहर है. उनके नाते-रिश्तेदार, पड़ोसी और प्रशंसक गमगीन हो गए. उन्होंने अल्लाह से मरहूम के लिए जन्नत की कामना की. प्रसिद्ध गायक स्वर्गीय निसार हुसैन खां के बेटे इफ्तेखार खां ने बताया कि राशिद खान के फिल्मों में गाने से बड़ा फख्र था. संगीत घराने का एक बड़ा फनकार दुनिया से चला गया. खुदा मरनेवाले को स्वर्ग नसीब करे. पड़ोसी और रिश्तेदार भी राशिद खान के इंतेकाल की खबर से गमगीन हैं.


परिजन बुधवार की सुबह फ्लाइट से पहुंचेंगे कोलकाता 


खबर आने के बाद रिश्तेदार बुधवार की सुबह फ्लाइट से कोलकाता पहुंचेंगे. उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि राशिद खान जैसा हमारे बीच से एक अच्छा इंसान गुजर गया. उन्होंने बताया कि नौ साल की उम्र में राशिद खान बंबई चले गए थे. रिश्तेदार रेहाना ने भी राशिद खान की बचपन में देखभाल की थी. भतीजे यूसुफ और उनकी पत्नी का कहना था कि राशिद खान गायकी के सम्राट थे. उनके जैसा गवैय्या अब पैदा नहीं होगा. राशिद खान सहसवान रामपुर घराने की शान थे.


बदायूं आना- जाना लगा रहता था. हर साल मोहर्रम पर जरुर आते थे. रिश्तेदार इमरान खान का कहना था कि राशिद खान अपने घराने की गायकी कर रहे थे. मगर जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो नई पीढ़ी को भी दीवाना बना लिया. आज सहसवान-रामपुर घराने के मशहूर गायक पद्म भूषण राशिद खान अब दुनिया में नहीं हैं. उनके इंतेकाल की खबर से देश-दुनिया समेत सरजमीं बदायूं भी शोक में डूब गई है. 


Ram Mandir Opening: राम मंदिर उद्घाटन पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के सवाल, बोले- मुहूर्त का होना चाहिए इंतजार