UTET Results 2021-22 Declared Check Online: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET 2021-22) के नतीजे (UTET Results 2021022) घोषित कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूटीईटी (UTET Exam 2021-22) परीक्षा दी हो, वे उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूकेबीएसई की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ukutet.com वेबसाइट से पेपर वन और पेपर टू दोनों के ऑनलाइन स्कोर देखे जा सकते हैं. बता दें कि उत्तराखंड टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन 26 नवंबर 2021 के दिन हुआ था, जिसका रिजल्ट आज घोषित हुआ है.
ऑफलाइन हुई थी परीक्षा -
यूकेटीईटी परीक्षा में कैंडिडेट्स ने बड़ी संख्या में भाग लिया था. कुछ ने पेपर वन और पेपर टू तो कुछ ने दोनों पेपर दिए थे. ये इस बात पर निर्भर था कि वे किस क्लास में शिक्षण कार्य करना चाहते हैं. परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन हुआ था. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा.
ऐसे देखें यूटीईटी परीक्षा के नतीजे –
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ukutet.com पर.
- यहां होमपेज पर ही सामने रिजल्ट का लिंक दिया होगा.
- इस लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड वगैरह डालकर लॉगिन करें.
- इतना करते ही आपका यूटीईटी परीक्षा का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
- यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- आप रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: