UP Election 2022: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि कानपुर में होने वाले 'आगाज 2022' कार्यक्रम में मैं सभी को निमंत्रण देता हूं. उन्होंने कहा कि इस समय देश की बागडोर पीएम मोदी के हाथों में व प्रदेश की बागडोर कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों में है. पीएम इस देश में रहने वाले लोगों की बेहतरी के लिए और उनकी समृद्धि के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सीएम योगी प्रदेश के अंतिम गांव तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. 


'डबल इंजन की सरकार व्यापार को दे रही रफ्तार'


मंत्री नंद गोपाल ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार प्रदेश से लेकर देश तक एक नीति बनाकर हम सभी के व्यापार को और अधिक तेज रफ्तार देने का अवसर दे रही है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सभी का मार्गदर्शन करने के लिए व्यापारी वर्ग की आवाज बनकर पीयूष गोयल हम सभी को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 8 जनवरी को होगा जिसमें सीएम योगी का मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से व्यापार का माहौल है और इसे कैसे बेहतर और रफ्तार दी जाए उसके बारे में भी आपको बताएंगे. 


'लैपटॉप और वीडियो खेलकर अखिलेश ने बिता दिए 5 साल'


भाजपा द्वारा धर्म विशेष को लेकर चुनाव लड़ने के आरोपों पर नंदी ने कहा कि सवाल करने वाले लोग खुद ही सवाल करके कटघरे में खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कभी भी कोई मेहनत नहीं किया और उसको राजगद्दी सौंप दी गई, मुलायम सिंह ने राजगद्दी सौंप दिया और टीपू सुल्तान बना दिया. अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वह तो लैपटॉप पर और वीडियो गेम में पूरा 5 साल बिता दिए और गुंडागर्दी को चरम पर पहुंचा दिया. आज वह मुस्लिम वोट लेने के लिए तमाम उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं. 


'मुलायम सिंह ने अपने बेटे द्वारा फैलाए गए भ्रम को किया दूर'


मंत्री ने यह भी कही कि कभी जिन्ना को आदर्श बता रहे है, टोंटी जैसी छोटी बात को मैं नहीं कहूंगा क्योंकि वह जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह जी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने अपने बेटे द्वारा फैलाए गए भ्रम को दूर किया और इस देश के वैज्ञानिक और डॉक्टरों का सम्मान किया.


ये भी पढ़ें :-


Group Captain Varun Singh Death: हेलीकॉप्टर हादसे में घायल कैप्टन वरुण सिंह का निधन, बिपिन रावत सहित 13 लोगों की पहले हो चुकी थी मौत


UP News: यूपी के इन शहरों में सस्ते में मिलेंगे फ्लैट, आवास विकास परिषद ने कीमतों में की भारी कटौती